शामली। उत्तर प्रदेश की जनपद शामली के रोडवेज बस स्टैंड के निकट होटल पर खाना खाने के दौरान हो गई विवाद में घायल टेंट की दुकान करने वाले 32 वर्षीय अनुज की उपचार के दौरान मौत हो गई। शनिवार देर शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडाना निवासी अनुज अपने दो साथियों के साथ रोडवेज बस स्टैंड के पास होटल पर खाना खाने गया था। वहां पर किसी बात को लेकर होटल कर्मियों से विवाद हो गया। विवाद के दौरान हाथापाई में शीशा टूट गया। हाथ में शीशा घुसने से अनुज गंभीर घायल हो गया। उसके साथी उसे अस्पताल ले गए। जहां से परिजन मेरठ ले गए। उपचार के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों की तरफ से कोई तहरीर अभी नहीं आई है। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि युवक ने शीशे में अपना हाथ मारा था, जिससे शीशा चटक कर उसके हाथ में घुस गया। अधिक रक्त बहने के कारण उसकी मौत हो गई। समझो भारत न्यूज शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment