प्राथमिक विद्यालय के मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित

बिडौली, झिंझाना। थाना क्षेत्र के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बाद में बच्चों को जलपान भी कराया गया। पुरुस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। 
     शुक्रवार को चौसाना क्षेत्र के गांव अमलापुर के प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक परिणाम वितरण किया गया तथा अच्छे अंक लाने वाले प्रतिभावन बच्चों में कक्षा 3 का सूरज और अक्शा प्रथम, दूसरे स्थान पर मुस्कान तथा तीसरे पर जिया रही। कक्षा 4 की अनम व दिविका प्रथम, वंशिका दूसरे स्थान तथा तीसरे स्थान पर वंश रहा। कक्षा 5 की तेजस्वी प्रथम, दूसरे पर बादल तथा तीसरे पर अब्दुल ने बाजी मारी। सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वितरण के बाद जलपान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिन कुमार इंचार्ज सहायक अध्यापक, नाजिम राणा सहायक अध्यापक , नीलम देवी, गुरुबाज सिंह  व दर्जनों अभिभावक मौजूद रहे। दूसरी ओर बिडौली सादात के उच्च प्राथमिक विद्यालय में मेधावी छात्र-छात्राओं में अदीबा पुत्री शौकीन, अदीबा पुत्री बाकिर अली, इरम, अफसा ने परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले बच्चों को स्कूल की प्रधानाचार्य वंदना अहलावत द्वारा बच्चों को पेंसिल किट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर, अध्यापिका अनु निवाल, अध्यापक जय भगवान, शालू चौधरी, नीलिमा आर्य, अर्चना चौहान, सोनम आदि स्टाफ मौजूद रहा।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment