दरअसल आपको बता दे मामला जनपद शामली के थानाभवन नगर का है जहा हलवाई की बंद दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग से दुकान में रखा फर्नीचर व कीमती सामान जलकर राख हो गया। दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने पानी आदि डाल आग पर काबू पाया।
थानाभवन नगर के मोहल्ला मुजावरान निवासी कन्हैया पुत्र सुरेश की मोहल्ले में ही कालू की चक्की के पास हलवाई की दुकान स्थित है। कन्हैया शादी विवाह में खाना बनाने का भी काम करता है। शादी विवाह के कार्य से ही कन्हैया गत दो दिनों से पानीपत गया हुआ है। जिसके चलते दुकान 2 दिन से बंद थी।
गुरुवार की दोपहर अचानक दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद एकत्र हुए मोहल्ले के लोगों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान में लगी आग पर पानी आदि डालकर आग पर काबू पाया।
परंतु तब तक दुकान में रखें दूध के डालें काउंटर फ्रिज कुर्सी आदि फर्नीचर जलकर बर्बाद हो चुका था। नागरिकों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी परंतु फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने से पूर्व नागरिकों ने पानी आदि डाल आग पर काबू पा लिया था जिसके चलते थानाभवन आने से पूर्व भी आग बुझाने की घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दे दी गई
जिससे गाड़ी रास्ते से वापस लौट गई। समाचार लिखे जाने तक दुकान स्वामी दुकान पर नहीं पहुंचा था। आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
बाइट- दुकान स्वामी का भाई समझे भारत न्यूज से पत्रकार पंकज उपाध्याय की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment