पूरी समाजवादी विचारा धारा दुःख दर्द में हरदम साथ -हरेंद्र मलिक

 मुजफ्फर नगर - पाल समाज के गरीब मजदूर बुजुर्ग कृष्णपाल का युवा पुत्र शुभम पाल(23 वर्ष) का पिछले सप्ताह में ई-रिक्शा लूट कर हत्या कर दी गई, शुभम पाल की पिछले 4 महीने पूर्व शादी हुई थी, पिता कृष्ण पाल अपाहिज है माता बुजुर्ग है, छोटा भाई अभी छात्र है, जिसकी हत्या की खबर सुनकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शोक सवेंदना एवं हत्या काण्ड के कारणों का पता करने के लिए एक सपा सदस्य प्रतिनिधि मंडल मृतक के निवास कमल नगर में भेजा गया जिसमे जिया चौधरी (जिलाध्यक्ष सपा )हरेंद्र मलिक (सांसद/महासचिव सपा )डा. लाखन सिंह पाल (पूर्व मंत्री /सचिव सपा उ.प्र.)राकेश शर्मा (राष्ट्रीय सचिव सपा )विनय पाल प्रमुख (प्रदेश सचिव )पुष्पेंद्र त्यागी (महानगर अध्यक्ष )डा. अविनाश कपिल (विधानसभा अध्यक्ष )रविन्द्र प्रधान जोगी (प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग )!सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने परिवार से मिलकर कहा की इतनी कम उमर में बच्चे के साथ ऐसी क्रूर घटना की समाजवादी पार्टी मुजफ्फर नगर के साथ साथ पूरे प्रदेश निंदा करती है एवं हर समय मद्दत करती है, जिसकी रिपोर्ट सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, राकेश शर्मा, द्वारा लखनऊ भेजी जायेगी, मृतक के छोटे भाई बंटी पाल की पढ़ाई का खर्च स्वम सांसद हरेंद्र मलिक ज़ी ने वहन करने की बात परिवार से की, साथ रहें सतेंद्र पाल (बुढ़ाना विधान सभा )पवन पाल, वेदपाल, बहन प्रीति पाल, अनेश निर्वाल जोगी, मो. हम्माद, हारून सिद्दीकी,सहित सैकड़ो सपा कार्यकर्ता मौजूद रहें!! रिपोर्टर शौकीन सिद्दीकी तल्हा मिर्ज़ा शामली 
#samjhobharat 

No comments:

Post a Comment