कांधला में 3 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर एक शाम मजदूरों के नाम

कांधला। आगामी 3 मई को कस्बे में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर, "एक शाम मजदूरों के नाम" के तहत पद्मश्री बाबू रफीक अहमद मेमोरियल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन - मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। यह विशेष कार्यक्रम शाम 9 बजे बाहरी बेठक मोहल्ला मौलानान कांधला में संपन्न होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कैराना नगर पालिका परिषद के चैयरमेन शमशाद अन्सारी करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कांधला नगर पालिका परिषद के चैयरमेन हाजी नज्मुलइस्लाम उपस्थित रहेंगे। मुशायरे की शमा को रौशन करते हुए  जुनेद मुखिया, पद्मश्री बाबू रफीक अहमद के पोत्र और सभासद, कार्यक्रम का संचालन करेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता चौधरी बाबर जंग कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन करेंगे।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में, अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह पधारेंगे। कार्यक्रम का आयोजन प्रसिद्ध शायर जुनेद अख़्तर के मार्गदर्शन में होगा, जो देश के साहित्यिक मंच पर पहचान रखते हैं।

कार्यक्रम का संयोजन उमर अन्सारी कर रहे हैं, और इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से मशहूर शायर प्रतिभागिता करेंगे। इस छटा में शामिल होंगे: माजिद देवबंदी (दिल्ली), राहत हरारत (चैन्नई), महक कैरानवी (हैदराबाद), शरफ़ नानपारवी (दिल्ली), बिलाल सहारनपुरी (लखनऊ), मनू बदायूंनी (बदायूं), और नवीन नीर (चंडीगढ़) के साथ-साथ सरिता जैन (दिल्ली) जैसे कई नामचीन शायर।

यह मुशायरा न केवल मजदूरों के प्रति सम्मान प्रकट करेगा, बल्कि साहित्य प्रेमियों के लिए भी एक विशेष अवसर बनकर उभरेगा। इस आयोजन के प्रति सभी साहित्य प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है। रिपोर्ट गुलवेज आलम
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment