शामली। जनपद शामली में किसान दिवस का आयोजन 16 अप्रैल 2025, बुधवार को अपराह्न 12:00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार, बनत में किया जाएगा। इस संबंध में उप कृषि निदेशक ने सभी सम्मानित कृषक भाईयों, कृषक संगठनों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को सूचित किया है कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी / जिलाधिकारी महोदय शामली करेंगे।
इस आयोजन का उद्देश्य कृषि से संबंधित नवीनतम तकनीकों, योजनाओं और विकास कार्यों के बारे में जानकारी साझा करना है। सभी कृषकों से अनुरोध किया गया है कि वे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि वे अपने विचार और समस्याओं को उनके समक्ष रख सकें।
कृषकों की सहभागिता के माध्यम से किसानों की चुनौतियों और समस्याओं का समाधान खोजने का प्रयास किया जाएगा। उप कृषि निदेशक ने कहा कि यह अवसर किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा और वे इससे अधिकतम लाभ उठा सकते हैं।
इस कार्यक्रम की समस्त जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। रिपोर्ट गुलवेज आलम
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment