शामली। ग्राम सभा खेड़ी करमू में संत शिरोमणि गुरु रविदास आश्रम में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सभी ग्रामवासियों ने अंबेडकर जी के चित्र पर माला अर्पण की।
आश्रम के प्रबंधक महात्मा चंद्र दास जी ने बाबा साहब की जयंती पर दीप जलाकर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में शामली कोतवाली के हलका इंचार्ज राजकमल दरोगा सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने भी भाग लिया और बाबा साहब के चित्र पर फूल चढ़ाकर अपने विचार साझा किए।
सभा का संचालन शामली शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश कटारिया ने किया। उन्होंने अंबेडकर जी के संघर्ष और दलित समाज को समान अधिकार दिलाने की प्रतिबद्धता को याद करते हुए कहा कि अंबेडकर जी ने अपने जीवन में समाज में जागरूकता फैलाने का काम किया।
इस विशेष अवसर पर आश्रम के सेवकों एवं ग्राम के जिम्मेदार लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। अंबेडकर जयंती को लेकर गांव में खुशी और उल्लास का माहौल बना रहा। समझो भारत न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment