साल्हापुर में चोरों का आतंक, किसान के नलकूप से कृषि यंत्र और विद्युत उपकरण चोरी

चौसाना। बुधवार रात साल्हापुर भडी गांव में अज्ञात चोरों ने एक किसान के नलकूप को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने खेत में लगे खंभे से रस्सी बांधकर कुएं में उतरकर कृषि यंत्र और विद्युत उपकरण चुरा लिए।

गांव निवासी सतीश पुत्र पाल्लेराम के नलकूप पर यह घटना घटी। चोरों ने पहले कुएं में लगे गेट का ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो उन्होंने दीवार में सेंध लगाकर अंदर प्रवेश किया। पीड़ित किसान के अनुसार, चोरी में स्टार्टर, केबिल, कटआउट सहित अन्य कृषि उपकरण चुरा लिए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 35 हजार रुपये आंकी जा रही है।
सुबह किसान को मिला चोरी का पता.. पीड़ित किसान ने बताया कि रात में वह अपने नलकूप का ताला लगाकर घर चला गया था। सुबह जब वह खेत पर पहुंचा तो देखा कि दीवार में सेंध लगी हुई थी और अंदर से कई उपकरण गायब थे।
क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाएं
इससे पहले भी क्षेत्र में किसानों के नलकूपों को निशाना बनाकर कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है। इस घटना के बाद चौसाना पुलिस के प्रति ग्रामीणों में गुस्सा देखने को मिला। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment