जिले की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को समर्पित शामली महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। दिनभर मेले में पहुंचे महिलाओं व पुरूषों ने जमकर खरीदारी की। जिससे लाखों रूपये का कारोबार हुआ है। वही स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य और दिव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
शनिवार को वीवी पीजी कालेज में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शामली महोत्सव के दूसरे दिन डीएम अरविन्द कुमार चौहान, एसपी रामसेवक गौतम, सीडीओ विनय कुमार तिवारी, एडीएम संतोष कुमार सिंह, एएसपी एसके सिंह ने संयुक्त रूप से किया। दिनभर मेले में लगे स्टॉलों पर शहर तथा आसपास देहात क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने जमकर खरीदारी की। स्टॉल पर खरीदारों की भारी भीड रही, जिससे लाखों रूपये का कारोबार होने की उम्मीद है। वही दोपहर 12 बजे डीआईओएस जेएस शाक्य ने स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मंच पर पहुंची हिन्दू कन्या इंटर कालेज, श्री जैन कन्या इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर बालिका शाखा की छात्राओं ने भव्य और दिव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भव्य कार्यक्रमों को देख दर्शक तालियां बजाने को मजबूर रहे। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्रों द्वारा शानदार बैंड की प्रस्तुति दी, जिसको देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। अतिथियों ने शामली महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि शामली, मुजफ्फरनगर जनपद दोनों एक साथ रहे हैं ।केवल सीमा की रेखा खींची है अंतर कुछ नहीं है। ना संस्कृति ना व्यवहार में फर्क है और देखा जाये रिश्तेदारी, परिवार, संबंध व्यापार, व्यवसाय सब एक जैसे है। उन्होंने कहा कि शामली के उद्योगों की पहचान देश भर के अंदर है। पत्रकार तल्हा मिर्ज़ा शौकीन सिद्दीकी 9760779879 शामली
मंच पर पहुंची हिन्दू कन्या इंटर कालेज, श्री जैन कन्या इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर बालिका शाखा की छात्राओं ने भव्य और दिव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भव्य कार्यक्रमों को देख दर्शक तालियां बजाने को मजबूर रहे। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्रों द्वारा शानदार बैंड की प्रस्तुति दी, जिसको देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। अतिथियों ने शामली महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि शामली, मुजफ्फरनगर जनपद दोनों एक साथ रहे हैं ।केवल सीमा की रेखा खींची है अंतर कुछ नहीं है। ना संस्कृति ना व्यवहार में फर्क है और देखा जाये रिश्तेदारी, परिवार, संबंध व्यापार, व्यवसाय सब एक जैसे है। उन्होंने कहा कि शामली के उद्योगों की पहचान देश भर के अंदर है। पत्रकार तल्हा मिर्ज़ा शौकीन सिद्दीकी 9760779879 शामली
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment