शामली। पत्रकार परिवार द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन शहर के जैन धर्मशाला में आयोजित किया गया। जिसमें दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाऐं देते हुए आपसी सौहार्द का संदेश दिया गया।

रविवार को शहर के तालाब रोड स्थित जैन धर्मशाला में पत्रकार परिवार द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार दिनेश भारद्वाज, कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री, ओमपाल सिंह, रामबीर राठी ने किया। इस दौरान पत्रकारों द्वारा एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाऐं दी गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह त्यौहार आपसी भाईचारे का पर्व है। सभी भाईचारे के साथ त्यौहारों को मनाये और पक्के रंगों का प्रयोग न कर गुलाल से होली खेले। इस दौरान वक्ताओं द्वारा कविता, गीत, शायरी आदि भी सुनाई गई।

इसके बाद विभिन्न प्र्रतियोगिताऐं हुई, जिसमें कौन होगा ज्ञानवान, लूडों प्रतियोगिता, फेंसी ड्रेस प्रतियोगिताऐं हुई।

जिसमें विजेताओं का घोषणा बाद में की जायेगी। कार्यक्रम का संचालन पंकज जैन ने किया। कार्यक्रम के पश्चात जनपद सीतापुर में
पत्रकार की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में भी पत्रकार को दो मिनट का मौन धारण कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर जितेन्द भारद्वाज, कंवरपाल सिंह, पुष्पेन्द्र भारद्वाज, आनंद प्रकाश, दीपक वर्मा, अमित शर्मा, नदीम अहमद, सागर

कौशिक, दीपक शर्मा, आकाश शर्मा, पंकज प्रजापति, प्रवीन वशिष्ठ, रवि जागलान, दीपक पंडित, दीपक राठी, श्रवण शर्मा, रवि सुलानिया, विकास कौशिक, राहुल शर्मा, वरूण पंवार, शौकीन

सिददीकी तल्हा मिर्ज़ा, अजय बावरा, अमित तरार, रोहित बालियान, सालिम, आसमौहम्मद, वासु, नीरज शर्मा, नवनीत गर्ग, रजत गोयल,

हिमांशु शर्मा, आधार जैन, पंकज मलिक आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट शौकीन सिद्दीकी ,तल्हा मिर्ज़ा ,शामली ,9760779879
#samjhobharat
8010884848

No comments:

Post a Comment