पत्रकार की नाबालिग़ बहन के साथ पांच युवकों ने किया गैंगरेप

थाना थानाभवन में तहरीर देने के बाद भी नहीं हो रही कोई कार्रवाई

आरोपियों को बचाने में लगी पुलिस नहीं हो रही कोई कार्रवाई

आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पत्रकार वह पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं

योगी सरकार में सुरक्षित नहीं है बहन बेटियां सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने में लगी है लेकिन यहां उसके उलट ही हो रहा है
 
योगी सरकार मे पत्रकार का परिवार भी नहीं है सुरक्षित 


जनपद शामली के ग्राम जाफरपुर थाना थानाभवन का है पूरा मामला पत्रकार अभिषेक धनगर की छोटी नाबालिग बहन के साथ अमित पुत्र महावीरा, मोनू पुत्र करेशनपाल, रविकांत पुत्र किरनपाल,मनोज पुत्र मनोज पुत्र नथथन आशु पुत्र किरनपाल ने गैंगरेप किया था जिसके सम्बन्ध मे मुकदमा अपराध संख्या 08/25थाना थानाभवन मे दर्ज हुआ था स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही ना किए जाने के कारण विपक्षीगणो के हौसले बढ़ गए और विपक्षी द्वारा 11/03/25को पत्रकार अभिषेक धनगर की नाबालिग बहन मीनाक्षी धनगर (अनुसूचित जाति )के आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम id Ak0481308 व अपनी स्नैपचैट id पर वायरल कर दिए है तथा सोशल मिडिया पर गाली गलौच करते हुए अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की दमकी दी है इस सम्बन्ध मे महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रार्थना पत्र के साथ थाना थानाभवन मे जमा करा दिए गए है उक्त घटना से पत्रकार की बहन की समाज मे छवि को धूमिल किया जा रहा है जिससे पत्रकार व परिवार का समाज मे जीना दुभर हो गया है तथा पत्रकार का परिवार डरा व शहमा हुआ है नाबालिग बहन के फोटो सोशल मिडिया पर वायरल होने व गाली गलौच करने वाले उक्त लोगो के विरूध मुकदमा दर्ज कर क़ानूनी कारवाही करने के लिए थाना थानाभवन मे तहरीर दी पत्रकार को थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया जल्दी ही उक्त लोगो के खिलाफ कानूनी  कार्रवाई की जाएगी, 
पत्रकार की नाबालिक बहन के साथ पांच यूवको ने किया गैंगरैप 
जनपद शामली के ग्राम जाफरपुर थाना थानाभवन का है पूरा मामला पत्रकार अभिषेक धनगर की छोटी नाबालिग बहन के साथ अमित पुत्र महावीरा, मोनू पुत्र करेशनपाल, रविकांत पुत्र किरनपाल,मनोज पुत्र मनोज पुत्र नथथन आशु पुत्र किरनपाल ने गैंगरेप किया था जिसके सम्बन्ध मे मुकदमा अपराध संख्या 08/25थाना थानाभवन मे दर्ज हुआ था स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही ना किए जाने के कारण विपक्षीगणो के हौसले बढ़ गए और विपक्षी द्वारा 11/03/25को पत्रकार अभिषेक धनगर की नाबालिग बहन मीनाक्षी धनगर (अनुसूचित जाति )के आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम id Ak0481308 व अपनी स्नैपचैट id पर वायरल कर दिए है तथा सोशल मिडिया पर गाली गलौच करते हुए अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की दमकी दी है इस सम्बन्ध मे महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रार्थना पत्र के साथ थाना थानाभवन मे जमा करा दिए गए है उक्त घटना से पत्रकार की बहन की समाज मे छवि को धूमिल किया जा रहा है जिससे पत्रकार व परिवार का समाज मे जीना दुभर हो गया है तथा पत्रकार का परिवार डरा व शहमा हुआ है नाबालिग बहन के फोटो सोशल मिडिया पर वायरल होने व गाली गलौच करने वाले उक्त लोगो के विरूध मुकदमा दर्ज कर क़ानूनी कारवाही करने के लिए थाना थानाभवन मे तहरीर दी पत्रकार को थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया जल्दी ही उक्त लोगो के खिलाफ कानूनी  कार्रवाई की जाएगी 
स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही ना किए जाने के कारण विपक्षीगणो के हौसले बढ़ गए है विपक्षी द्वारा 
उपरोक्त घटना के बाद भी 14/03/2025 को विपक्षी ने पत्रकार की बहन का नाम अपने हाथ पर गुदवाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया इंस्टाग्राम सोशल मिडिया के माध्यम से वायरल किए फोटो के साक्ष्य थाना प्रभारी थाना थानाभवन वीरेंद्र कसाना जी को दे दिया गया है लेकिन अभी तक विपक्षी पर कोई करवाई नहीं की गईं विपक्षी खुलेआम घूम रहे है और विपक्षी ने पत्रकार को चेतावनी दी है और भी फोटो वीडियो है जो वह रोज वायरल करता रहेगा साक्ष्य थाना थानाभवन मे जमा करा दिए गए विपक्षी के गिरोह मे शामिल 4व्यक्ति है1 मोनू पुत्र करेशन पाल 2 रविकांत (विकलांग )पुत्र किरनपाल 3मनोज पुत्र नथन 4आशु पुत्र किरनपाल 
रविकांत और आशु दोनों सगे भाई है। समझो भारत न्यूज थानाभवन, उत्तर प्रदेश से पत्रकार अभिषेक धनगर की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848


No comments:

Post a Comment