प्रदेश विधान परिषद की याचिका समिति के माननीय सभापति श्री सत्यपाल सिंह जी के सभापतित्व में जिला बिजनौर के निर्धारित बिंदुओं की समीक्षा बैठक

 




बिजनौर- 19 मार्च, 2025:- उत्तर प्रदेश विधान परिषद की याचिका समिति के माननीय सभापति श्री सत्यपाल सिंह जी के सभापतित्व में जिला बिजनौर के निर्धारित बिंदुओं की समीक्षा बैठक आज पूर्वाह्न 11:00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर माननीय समिति के सदस्यगण जितेंद्र सिंह सेंगर, विजय बहादुर पाठक, हरि सिंह ढिल्लों, जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

श्री सत्यपाल सिंह, माननीय सभापति उत्तर प्रदेश विधान परिषद की याचिका समिति ने कहा कि याचिका समिति जनता की "अंतिम आशा" की तरह है। जो सामान्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अपनी याचिका सदन में प्रस्तुत करते हैं इसके निराकरण के लिए उसकी याचिका समिति के सुपुर्द किया जाता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की याचिकाओं को लापरवाही से ना लें पूर्ण गंभीरता प्राथमिकता और त्वरित गति से उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें ताकि वादी को उसका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की याचिका समिति के अंतर्गत प्रस्तुत होने वाले जो भी प्रकरण निस्तारित हो जाए उनको तत्काल समिति  को भी सूचित करना सुनिश्चित करें ताकि लंबित प्रकरणों से उक्त प्रकरण को खारिज किया जा सके। 



उन्होंने लंबित प्रकरणों पर जिला स्तर पर की गई कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिला स्तर के अधिकारी सकारात्मक दिशा में बड़े हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार प्रकरणों के निस्तारण में  संवेदनशीलता बनी रहेगी। बैठक में समिति द्वारा कुल 08 लंबित प्रकरणों पर समीक्षा करते हुए संज्ञान में आया कि लोक निर्माण विभाग से संबंधित दोनों प्रकरणों को संतोषजनक रूप से निस्तारित किया जा चुका है। जबकि समाज कल्याण एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित दोनों प्रकरणों को भी पूर्ण कराया जा चुका है। पर्यटन विभाग तथा समाज कल्याण विभाग से संबंधित दो प्रकरणों पर कार्यवाही प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि विदुर कुटी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए शासन पूर्ण गंभीर और संवेदनशील है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिलाधिकारी के माध्यम से विदुर कुटी को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए तथा गंगा की धारा को विदुर कुटी तक लाने के लिए कार्य योजना बनाएं और उसे शासन को प्रेषित करें ताकि समिति के माध्यम से भी उसको स्वीकृत करने में अपना योगदान दिया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की विदुर कुटी को पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाने के लिए भी कार्य योजना तैयार करें ताकि उसके आकर्षण से प्रभावित होकर लोग एवं पर्यटक विदुर कोटि का भ्रमण करने के लिए प्रेरित हो सके। उन्होंने  निर्देशित किया कि विदुर मंदिर तथा विदुर कुटी स्थित दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करने के लिए प्रातः काल से बिजनौर से चांदपुर जाने वाली बसों को विदुर कुटी से पास कराने के लिए योजना बनाएं ताकि उक्त स्थल तक इच्छुक लोग बिना किसी असुविधा के पहुंच सके।

माननीय सभापति ने विदुर ब्रांड उत्पादों की सराहना करते हुए कहा कि एनआरएलएम की महिला समूह द्वारा उत्पादित किए जाने वाले सामग्री स्वास्थ्यवर्धक और बाजार की गुणवत्ता के अनुरूप हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि 220000 महिलाएं  स्वयं सहायता ग्रुप के तहत विभिन्न प्रकार के उत्पादों को तैयार करने में अपनी भूमिका निभा रही है तथा अपने आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए सफल रूप से प्रयासरत हैं। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि शासन स्तर पर भी इसको विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक से पूर्व माननीय सभापति जी को कलेक्ट्रेट प्रांगण में गार्ड ऑफ ओनर भी दिया गया। 

कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा याचिका समिति के माननीय सभापति एवं सदस्य गणों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर याचिका समिति के अंतर्गत उपलब्ध प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा। 

इस अवसर पर माननीय सभापति एवं सदस्य गणों को जिला प्रशासन द्वारा ओडीओपी नगीना के काष्ठ उत्पाद घड़ी को प्रतीक चिन्ह के रूप में उपलब्ध कराकर सम्मानित किया गया तथा इस अवसर पर विदुर ब्रांड उत्पादों की किट भी माननीय अतिथिगणों को भेंट ससम्मान प्रस्तुत की गईं।

  @ SAMJHO BHARAT 

      NITIN CHAUHAN -7017912134


No comments:

Post a Comment