बिडौली/झिंझाना। बिडौली सादात में विशेष टीकाकरण का कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे गर्ववती महिला तथा पांच साल तक के 18 बच्चों को पोलियो का टीकाकरण किया गया।
     क्षेत्र के गांव बिडौली सादात में बुधवार को बाकर ज़ैदी के आवास पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण से वंचित गर्बवती महिलाओं बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया गया। अभियान में आशा संगीता के द्वारा शून्य से पांच वर्ष तक आयु के करीब लगभग 18 बच्चों तथा गर्बवती महिलाओं को टीकाकरण व बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। टीकाकरण कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर सोनिया खान एएनएम ने बताया कि बच्चों को गला घोंटू, खांसी, निमोनिया, टीबी व पोलियो आदि से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। शिविर में आदि बीमारियों को लेकर जानकारी दी गई।
#samjhobharat 
8010884848
 
No comments:
Post a Comment