लखनऊ : देश के प्रथम राष्ट्रपति एवम भारत रत्न से सम्मानित डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद जी की आज पुण्य तिथि पर उन्हें याद कर खिराजे अकीदत पेश किया गया। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ में हुई एक एहम मीटिंग में रॉयल फैमिली के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा कि डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद जी दो टर्म पूरा करने वाले एकमात्र राष्ट्रपति थें जिनका कार्यकाल 26 जनवरी 1950 से 14 मई 1962 तक का रहा। डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी का शुमार बेहद लोकप्रिय इंसान में होता था। उन्हें भारत का सबसे बड़ा सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया था। नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा ने आगे कहा कि डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद जी की गिनती बेहतरीन स्टूडेंट में होता था। राजेंद्र प्रसाद जी के एग्जाम शीट को देखकर एक एग्जामिनर ने कहा था कि ‘The Examinee is better than Examiner...उन्होंने अपनी आत्मा कथा के इलावा कई पुस्तकें भी लिखी। डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद जी ने 28 फरवरी 1963 को इस दुनिया को पटना में हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। उनकी मौत से पूरे देश को जो कमी महसूस हुई है उसकी भरपाई नामुमकिन है । राष्ट्रपति भवन से 13 मई 1962 को इंडियन पोस्ट एंड टेलीग्राफ द्वारा फर्स्ट डे कवर और 15 पैसे का डाक टिकट राष्ट्रपति भवन के मोहर के साथ जारी हुआ था यह इंजीनियर हया फातिमा बिटिया नवाबजादा सैयद मासूम रजा के कलेक्शन में मौजूद है। इस नायाब कलेक्शन को सल्तनत मंज़िल, हामिद रोड, लखनऊ में देखा जा सकता है।
मोबाईल : 9450657131
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment