उ0प्र0 सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के सफलतम 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय आयोजित विकास मेले के द्वितीय दिवस के अवसर पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

 



बिजनौर-26 मार्च, 2025- मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री, कृषि एवं कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान श्री बलदेव सिंह ओलख ने आज पूर्वाहन 11ः00 बजे स्थानीय इंन्दिरा बाल भवन में आयोजित उ0प्र0 सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के सफलतम 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय आयोजित विकास मेले के द्वितीय दिवस के अवसर पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 



उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति को समर्पित है, जिसकी थीम उत्तर-प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन रखा गया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष एवं केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर त्रिदिवसीय मेले का उत्सव कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया जा रहा है। उन्होंने जनपदीय विकास मेले में उपस्थितजनों के आने पर उनका हार्दिक अभिनन्दन कर कहा की मेले का लाभ अर्जित करें और औरों को भी विकास मेले का लाभ लेने हेतु प्रेरित करें। मा0 राज्य मंत्री जी ने प्रदेश सरकार के विकास के क्रमबद्ध आंकड़ों का व्याख्यान करते हुए प्रदेश के उत्थान, उन्नति एवं जनकल्याण के लिए समर्पित सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस गौरवशाली महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभर्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने सरकार की विकास योजनाओं को लेकर जनता जनार्दन के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की।


मा0 राज्य मंत्री ने कहा कि हर क्षेत्र में सरकार काम कर रही है। उ0प्र0 आज विकास का इंजन बनकर उभरा है, जिसके तहत प्रदेश में समग्र विकास पर हमारा जोर है। उन्होंने बताया कि त्रिदिवसीय जनपदीय विकास मेलों द्वारा पूरे राज्य में सरकारी योजनाओं आधारित प्रदर्शनियों/स्टालों अथवा आयोजित विविध कार्यक्रमों के माध्यम से जनसमूह को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश ने इन आठ वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में तमाम उपलब्धियों हासिल की है जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था अब नई ऊंचाई पर है। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य सुशासन, सुरक्षा, सेवा और लाभकारी योजनाओं जैसे विषयों पर जनसामान्य का ध्यान केन्द्रित करते हुए अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक जानकारियां एवं लाभ पहुंचाना है।

जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा त्रिदिवसीय महोत्सव में पुनः आज द्वितीय दिवस पर विकास मेले की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाये गये हैं, जिसके माध्यम से जनपद व प्रदेश के विकास में किये गये कार्यों को दर्शाया गया है। इन स्टालों के माध्यम से कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जुड़ सकता है। 


मा0 राज्य मंत्री द्वारा जन-कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रदर्शनी में लगाये गये स्टॉलों का विस्तृत निरीक्षण किया। मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के क्रम के अंतर्गत महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों को अन्नप्रासन भी कराया। इस अवसर पर कार्यक्रम में कन्या जन्मोत्सव,स्वागत गीत, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित हुए। कार्यक्रम के अंतर्गत इस अवसर पर महाकुंभ प्रयागराज एवं उप्र सरकार की आठ वर्ष की यात्रा की दो अलग-अलग लघु फिल्में भी दिखाई गयी। मा0 राज्य मंत्री जी द्वारा बाल सेवा योजना के लाभार्थियों को लैपटॉप तथा अन्य विभिन्न योजनाओं के लाभाथिर्यों को प्रमाण पत्र/स्वीकृति पत्र का वितरण भी किया गया।

इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष मा0 साकेन्द्र प्रताप चौधरी, मा0 विधायक धामपुर अशोक राणा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, जिला अध्यक्ष भाजपा भूपेन्द्र चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण, पार्टी पदाधिकारीगण एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं जन सामान्य उपस्थित रहे।

  @ SAMJHO BHARAT 

       NITIN CHAUHAN -7017912134


No comments:

Post a Comment