गांव कुड़ाना में दो दिन पहले 13 वर्षीय खुशी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मृतका की मां ने शहर कोतवाली में अपने पति, ससुर समेत छह ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
किशोरी का शव शनिवार को घर पर कमरे में फंदे से लटका मिला था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की थी। इस मामले में मृतका की मां हाजरा निवासी कस्बा लक्सर जिला हरिद्वार उत्तराखंड ने शहर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी इमरान निवासी गांव कुड़ाना के साथ करीब 18 साल पहले हुई थी। उसके चार बच्चे हैं। पीड़िता का आरोप है कि पति द्वारा करीब दाे साल पहले मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था। तब से वह अपने मायके में रह रही है और फोन से अपने बच्चों से बातचीत करती रही थी। आरोप है कि ससुर इकबाल, सास जमीला, ननंद इमराना व साईना, ननदोई गय्यूर और पति इमरान उसके बारे में गलत बयानबाजी करते हुए उसकी बेटी खुशी को काफी तंग व परेशान किया गया, जिस कारण उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट शौकीन सिद्दीकी/तल्हा मिर्जा शामली 9760779879
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment