शहर की सड़कों को गड्डा मुक्त कराना व नयी सड़कों को बनाना नगर पालिका का अपना कार्य है और यह निरन्तर प्रगति के साथ चल रहा है। शहर के समस्त वार्डा में नगर पालिका शामली द्वारा निर्माण कार्य कराये जा रहे है और शहर के नागरिकों को पानी भरपूर मात्रा में मिल रहा है। शहर के विकास विकास कार्यो को ओर अधिक गति प्रदान करने के लिए आज नगर पालिका परिषद् शामली में चेयरमैन श्री अरविन्द संगल जी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन अध्यक्ष महोदय के कार्यालय में किया गया। इस बैठक में पालिका के अधिशासी अधिकारी, सभासदगण व पंजीकृत ठेकेदार उपस्थित रहे।
बैठक में चेयरमैन श्री अरविन्द संगल द्वारा ठेकेदारों को स्पष्ट रूप से आदेशित किया गया कि शहर के सभी निर्माण कार्य समय के अन्दर पूर्ण होने चाहिए। किसी भी निर्माण कार्य में कोई कौताही किसी भी प्रकार की बरदाश्त नहीं की जायेगी। अगर कार्य ठेकेदार द्वारा समय से पूर्ण नहीं किया जाता है तो उसके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी जिसकी जिम्मेदारी ठेकेदार की स्वयं की होगी। कोई भी कार्य बिना कार्यदेश के शुरू नहीं किया जायेगा और कार्य शुरू करने से पहले ठेकेदार द्वारा कार्य से सम्बन्धित नागरिक सूचना पत्र का बांटना व विडियोग्राफी करायी जायेगी। आईजीएल द्वारा शहर में गैस की पाईप लाईन डालने का कार्य किया जा रहा है जिन क्षेत्रों में गैस की पाईप लाईन डाली जानी वह कार्य कार्य गैस पाईप लाईन डालने के उपरान्त ही सम्पन्न कराया जायेंगा इसके लिए नगर पालिका निर्माण विभाग के अवर अभियन्ता सिविल को इस सम्बन्ध में सूचना ठेकेदार द्वारा दी जायेगी तथा उनके निर्देश के उपरान्त कार्य आरम्भ किया जायेगा तथा जो भी गली 10 फुट तक की स्वीकृत है उन सभी को शीघ्र कार्य आरम्भ कर बना दिया जायें, क्यांकि उनमे गैस की पाईप लाइन डाला जाना सम्भव नहीं है। स्वीकृत स्टीमेट की धनराशि से अधिक की राशि का कोई भी कार्य नहीं किया जायेगा। जिन वार्डो में मरम्मत व पेंच वर्क का कार्य किया जाना है उसमें पूर्व में स्वीकृत स्थानों पर व स्टीमेंट के आधार पर ही कार्य किया जायें, अन्य स्थान पर कार्य किया जाना यदि आवश्यक है तो उसकी अधिशासी अधिकारी/अवर अभियन्ता सिविल द्वारा मौके का निरीक्षण करने के उपरान्त स्वीकृति प्राप्त कर, कार्य किया जायें।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी श्री विनोद कुमार सोलंकी, सभासद रोबिन गर्ग, सभासद तोहिद रहमानी, सभासद अरविन्द खटीक, सभासद अजय निर्वाल उर्फ बोबी, सभासद धुरेन्द्र निर्वाल, सभासद आशीष गुप्ता, सभासद अजीत निर्वाल, सभासद प्रतिनिधि गुलजार मंसूरी, कालू कुरैशी, अवर अभियन्ता सिविल श्रीकान्त सिंह राणा, लिपिक श्री अनिल शर्मा, सतबीर शर्मा, मनोज कुमार गुप्ता, सन्नी मंगल, मनीष मित्तल, विशाल पुण्डीर, प्रताप गोहरनी, योगेन्द्र सिंह, अंकित मलिक, आशु आदि ठेकेदार उपस्थित रहें।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment