पित की थैली के ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, चिकित्सा अधिकारी ने की नोटिस चस्पा की कार्रवाई

शामली थानाभवन। पित की थैली के ऑपरेशन करने पहुंची महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई आरोपित चिकित्सक ऑपरेशन के तुरंत बाद मौके से फरार हो गए महिला के पति ने थाने में तेरी देकर कार्रवाई की मांग की है। मुजफ्फरनगर जनपद के गांव जोला बुढाना निवासी  देशराज पुत्र प्रकाश ने थाने मे तहरीर दी कि पीड़ित की पत्नी सोनिया ग्राम जोला मे आशा का कार्य करती थी। पत्नी सौनिया की पित्त की थैली में पथरी थी। जिसे पित्त की थैली का ऑपरेशन करना था। पीड़ित की पत्नी सोनिया की जान पहचान थानाभवन मे स्थित गगन हॉस्पिटल के डॉक्टर अबरार व उसकी पत्नी से थी। मामले में पीड़ित की पत्नी सोनिया ने गगन हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर अबरार से मामले में बात की तो उन्होंने कहा कि तुम्हारा ऑपरेशन उनके अस्पताल में ही हो जाएगा। जिस पर डॉक्टर अबरार ने पीड़ित की पत्नी का ऑपरेशन करने के लिए 23 फरवरी को बुलवाया था। लडके आयुष के साथ सोनिया गगन होस्पिटल थानाभवन में पहुंची तो देर रात को 8 बजे का समय दिया गया था। परन्तु आयुष ने चिकित्सक को बताया कि पिताजी रास्ते में है उनके आने के बाद ही ऑपरेशन करना, लेकिन चिकित्सक ने बिना परिजनों की सहमति वह कोई फॉर्म भरे ही सीधे ऑपरेशन कर दिया। जब पीड़ित अस्पताल में पहुंचा तो चिकित्सक ने बताया कि उसे महिला को अटैक का असर आया है जबकि महिला चिकित्सक ने बताया कि महिला को दौरा पड़ गया है इसी बीच सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौके से फरार हो गए जब पीड़ित ने ऑपरेशन रूम में जाकर देखा तो महिला मृत मिली। घटना की सूचना थाना भवन पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित देशराज ने आरोपी चिकित्सको के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले मे तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारम्भ कर दी है। वही सोमवार को महिला की मौत के बाद शामली चिकित्सा अधिकारी एसीएमओ अशवनी कुमार के निर्देश में स्वास्थ्य विभाग शामली कर्मचारियों ने गगन होस्पिटल थानाभवन पर पहुच नोटिस चस्पा की कार्रवाई की।रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat
8010884848

No comments:

Post a Comment