जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा आज अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम अम्हेड़ा स्थित सरदार भगत सिंह अमृत सरोवर, विकासखंड कार्यालय नूरपुर, महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित टीएचआर यूनिट मां सुनैना प्रेरणा महिला माइक्रो एंटरप्राइजेज, हजरतगंज नूरपुर, जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय धौलागढ़ नूरपुर में निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल तथा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नूरपुर में एकेडमिक ब्लॉक एवं बालिका छात्रावास के संचालित निर्माण कार्यों का विस्तृत रूप से निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी श्रीiमती कौर द्वारा सर्वप्रथम ग्राम अम्हेड़ा स्थित सरदार भगत सिंह अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि अमृत सरोवर के पानी को साफ रखें और इसमें नौका प्रशिक्षण का कार्य भी नियमित रूप से संचालित रखें। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अमृत सरोवर के आसपास बने घरों का पानी किसी भी अवस्था उक्त तालाब में नहीं आना चाहिए, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए और नियमित रूप से इसकी सफाई कराते रहें। उसके बाद उन्होंने सरोवर के पास ही कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया और वहां पढ़ रहे बच्चों से गणित तथा अन्य विषयों के प्रश्न पूछे जिनका बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिया। उन्होंने कंप्यूटर लैब में एक छात्रा से कंप्यूटर ऑपरेट कराया, छात्रा द्वारा पूरी दक्षता के साथ कंप्यूटर को संचालित किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल में संचालित एस्ट्रोनॉमी लैब और लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया, जहां सब व्यवस्थित रूप से सही पाया गया। उन्होंने स्कूल में स्कूली छात्राओं को वितरित होने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता को परखने के लिए स्वयं भोजन को चक्कर देखा और भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया।
तदुपरांत जिलाधिकारी द्वारा नूरपुर खंड विकास कार्यालय का विस्तृत रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित पाई गई और अभिलेखों का रखरखाव भी सुव्यवस्थित रूप से किया जाना प्रकाश में आया तथा कार्यालय एवं कार्यालय परिसर में सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त पाई गई।
उसके बाद उनके द्वारा टीएचआर यूनिट मां सुनैना प्रेरणा महिला माइक्रो एंटरप्राइजेज, हजरतगंज नूरपुर, का निरीक्षण किया गया और वहां उत्पादित होने वाली चीजों की गुणवत्ता की जांच की। इस अवसर पर महिला ग्रुप की सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी को हैंडीक्राफ्ट का उत्पादन घड़ी देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय धोलागढ़ नूरपुर में निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया, जिसे कार्यदाई संस्था सिडको को द्वारा बनाया जा रहा है तथा नूरपुर ही में कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय के निर्माणाधीन एकेडमिक ब्लॉक एवं बालिका छात्रावास छात्रावास का भी निरीक्षण किया गया, जिसका निर्माण कार्य ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता का तकनीकी अधिकारी से तथा निरीक्षण कराएं तथा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के अंतर्गत निर्मित होने वाले एकेडमिक ब्लॉक एवं बालिका छात्रावास के निर्माण कार्यों की जांच के लिए तकनीकी कमेटी का गठन कर निर्माण सामग्री एवं कार्य की गुणवत्ता की जांच कराना। उन्होंने संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किए जाना सुरक्षित करें और निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमित प्रकाश में नहीं आनी चाहिए।
@ SAMJHO BHARAT
Nitin Chauhan 7017912134
No comments:
Post a Comment