फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल

शामली थानाभवन । नगर के लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल में कक्षा 8 के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के चेयरमैन दिग्विजय राणा और प्रधानाचार्य  पूजा राणा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा सात की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत से किया गया। उधर छात्रों के द्वारा हिप-हॉप डांस की शानदार प्रस्तुति से माहौल को खुशनुमा बना दिया गया। इसके बाद छात्राओं ने खूबसूरत लोक नृत्य को पेश किया। आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवाें को जूनियर साथियों के साथ साझा करते हुए उन्हें लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सलाह दी। उन्होंने विद्यालय में बिताए अपने सुनहरे लम्हें को याद करते हुए सबको भावुक कर दिया। फेयरवेल पार्टी में सातवीं एवं आठवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति शाम के तीन बजे तक जारी रही। कार्यक्रम में हास्य-व्यंग्य, नृत्य, गीत, एकांकी और सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करने वाले कार्यक्रम शामिल रहे। बच्चों ने हर कार्यक्रम को सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया तथा दर्शकों की वाहवाही बटोरी। प्रधानाचार्य पूजा राणा ने बच्चों को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि “एक विचार लो और उस विचार को अपने जीवन का सार बना लो- उसी को सोचो और उसी के स्वप्न देखो। उस विचार से अपने मस्तिष्क, पेशियों, कोशिकाओं, शरीर के हरेक भाग को उससे भरने दो और दूसरे अन्य विचारों को अकेला छोड़ दो। यही सफलता का रास्ता है। प्रबंधक दिग्विजय राणा ने आठवीं के छात्रों को उपहार भेंट किए।रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment