बिडोली / झिंझाना। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने बकाया विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए, इस करवाई से गांव के अन्य उपभोक्ताओं में बैचेनी रही।
बृहस्पतिवार को क्षेत्र के उपकेन्द्र केरटू के गांव बिडौली सादात, झीमरान बिडौली, केरटू आदि गांव में एक लाख से ऊपर के बकाया उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए, वहीं उपभोक्ताओं से बकाया बिल को अदा करने की अपील की गाई। ऊर्जा निगम की कार्यवाही से बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा।
उपखंड अधिकारी अतरसिंह ने बताया कि दस हजार रुपये से अधिक के बकाया उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का कार्य किया गया है। कार्रवाई के दौरान मौके पर कुछ उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने को भी कहा गया है। ऊर्जा निगम की टीम में बाबूराम, बिजेंद्र, प्रमोद कुमार, बिट्टू कुमार आदि उपस्थित रहे।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment