जिलाधिकारी से शामली पालिका में आउटसोर्सिंग में पात्र गरीब बेरोजगारों एवं मृतक आश्रितों के स्थान पर उनके परिवारों से रोजगार दिलाने हेतु और शामली पालिका में आउटसोर्सिंग में रोजगार दिलाने के नाम पर जो मोटी रिश्वत ली जा रही पर बढ़ते भ्रष्टाचार पर तत्काल अंकुश लगाने एवं गंभीरता से जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कराने की मांग
शामली 10 फरवरी 2025 को स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद झंझोट के नेतृत्व में राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के जिला संयोजक नंदू प्रसाद वाल्मीकि एवं विनोद पहीवाल विशाल कुमार अक्षय कुमार कुणाल कुमार अमित कुमार दिवस कुमार स्वराज कुमार राजेश देवी गीता देवी विधवा अनुराधा देवी श्रीमान अपर जिलाधिकारी महोदय श्री परमानंद झा जी से मिले और मिलकर के एक ज्ञापन पत्र माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री योगी आदित्यनाथ जी को एवं माननीय कैबिनेट नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन पत्र सोपा जिसमें बताया कि शामली नगर पालिका परिषद में जनवरी माह 2025 दलालों के माध्यम से एक से डेढ़ लाख रुपए लेकर के आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों में सफाई कर्मचारी भर्ती किये गए हैं और किए जा रहे हैं शामली पालिका में चार महा पूर्व राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पवार जी के शामली भ्रमण के दौरान शामली पालिका में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं सुनने के लिए एवं अधिकारियों की मीटिंग ली जिसमें राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के जिला संयोजक नंदू प्रसाद वाल्मीकि ने सफाई कर्मचारी की समस्याओं को आयोग की उपाध्यक्ष के समक्ष रखते हुए बताया की जो शामली पालिका से आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को हटाया गया है उन्हें पुनः रखवाने के लिए एवं मृतक आश्रितों के स्थान पर उनके परिवार से रखवाने के लिए और शामली पालिका में संविदा सफाई कर्मचारी आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिलाने के लिए आयोग की उपाध्यक्ष महोदया से अनुरोध किया जिसमें आयोग की उपाध्यक्ष ने शामली पालिका अधिशासी अधिकारी महोदय को हटे हुए सफाई कर्मचारियों को वापस सेवा में लिए जाने एवं सफाई कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिलाने एवं मृतक आश्रितों के स्थान पर उनके परिवारों से रखवाने के निर्देश किए थे जिसमें तत्कालीन पूर्व अधिशासी अधिकारी महोदय ने सभा में उठकर हटे हुए कर्मचारियों को वापस लेने एवं साप्ताहिक अवकाश दिलाने की घोषणा की थी परंतु ने तो इन हटे हुए आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को सेवा में वापस नहीं लिया गया और न ही इन संविदा सफाई कर्मचारियों एवं आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को सप्ताहहिक नहीं अवकाश दिया गया और अब जनवरी माह 2025 में आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी को दलालों के माध्यम से एक से डेढ़ लाख रूपए लेकर के रख लिया है और रखा जा रहा है और जो लोग हटाए हुए हैं उन्हें वापस नहीं लिया गया शामली नगर पालिका परिषद में इस बढ़ते भ्रष्टाचार पर तत्काल अंकुश लगाया जाए और गंभीरता से इस प्रकरण की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कराई जाए और शामली पालिका में हटे हुए सफाई कर्मचारियों को पुणे रखवाया जाए और मृतक आश्रितो के परिवारों में मृतक आश्रित के रूप में उनके स्थान पर रखवाया जाए और पात्र गरीब बेरोजगारों को रोजगार दिलाये जाने की मांग की है ज्ञापन देने वालों में स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद झंझोट राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज समाज प्रतिनिधि मंच जिला संयोजक नंदू प्रसाद वाल्मीकि विशाल कुमार विनोद पहीवाल अक्षय कुमार दिवस कुमार कुणाल कुमार अमित कुमार राजेश देवी गीता देवी विधवा अनुराधा देवी शामिल रहे।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment