लाला लाज पत राय की जयंति हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई

शामली थानाभवन। पंजाब केसरी लाला लाज पत राय की जयंति हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज में मगंलवार को लाला लाजपत राय  की जयंती बड़े धूमधाम तथा हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। इनका जन्म 28 जनवरी 1865 को पंजाब के मोगा जिले में हुआ था। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर पूजा मलिक ने उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बताया कि लाला लाजपत राय को लोग पंजाब केसरी और लायन आफ पंजाब के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने एक राष्ट्रवादी राजनेता, वकील और लेखक के रूप में भारत को अपना अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने देश को आजाद करने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया ऐसे वीर को हमारा शत-शत नमन है। देशवासियों और खास तौर से युवाओं के लिए वह आज भी एक प्रेरणा स्रोत की तरह है इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम, सरस्वती वंदना इत्यादि प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर श्रीमती नीलम ,श्रीमती पूनम गोयल, ललतेश सिंघल,मोनिका कुच्छल,श्रीमती अंशु सुमन, नितिन ,कुमारी दीपा,श्रीमती गीता रानी ,श्रीमती रिचा ,श्रीमती  भूषण तायल, श्रीमती प्रेमलता उपस्थित रहे। लाला लाज पत राय इण्टर कोलिज मे प्रधानाचार्य चन्देश्वर प्रसाद की अध्यक्षा,शिवराम के सचांलन मे आयोजित कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य ने बच्चो को लाला लाज पत राय के जीवन से प्रेरणा लेकर सदैव त्याग बलिदान देश प्रेम के लिये तैयार रहने का आह्वान किया कार्यक्रम मे गंगाराम मोर्य सुरेन्द्र सिंह ने भी विचार व्यक्त किये ,राजवीर सिहं सुरेन्द्र नाथ लवलेश कुमार कृपा शंकर सिहं प्रेम प्रकाश आदि सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
,रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment