शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र अंतर्गत बावरियों के सभी 12 गांवों में भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा धूमधाम से निकाली गई। महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालु गण थिरकते नाचते और जगन्नाथ भगवान की जय जयकार करते हुए चल रहे थे।
यह यात्रा खानपुर कला गांव में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर से निकाली गई , और खानपुर कला से जटान खानपुर, मस्तगढ़, आनंदपुरा, दूधली, अभय नगर, अलाउद्दीनपुर, खोकसा, रामपुरा आदि गांवों में होती हुई वापस खानपुर कला के माता वैष्णो देवी मंदिर में पहुंची। भगवान जगन्नाथ जी को रथ पर विराजमान कर यह परिक्रमा कराई गई ।
यह यात्रा खानपुर कला गांव में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर से निकाली गई , और खानपुर कला से जटान खानपुर, मस्तगढ़, आनंदपुरा, दूधली, अभय नगर, अलाउद्दीनपुर, खोकसा, रामपुरा आदि गांवों में होती हुई वापस खानपुर कला के माता वैष्णो देवी मंदिर में पहुंची। भगवान जगन्नाथ जी को रथ पर विराजमान कर यह परिक्रमा कराई गई ।
बता दें कि खानपुर कला गांव के माता वैष्णो देवी मंदिर में 6 जनवरी से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा था। कथावाचक श्री भक्ति प्रसाद विष्णु जी और मंदिर के महंत पंडित अमित कुमार, हरिदास उर्फ पूर्व प्रधान होशियार सिंह आदि के नेतृत्व में इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
यात्रा पर जगह पुष्प वर्षा की गई और खाने के बिस्कुट आदि का वितरण किया गया। का जगह फूलों और खाने के बिस्कुट और आदि से स्वागत किया गया।
बाईट - रामबीर सिंह ग्राम प्रधान सींगरा, बाईट - पंडित अमित कुमार आदि
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment