झिंझाना थाना क्षेत्र के ग्राम रंगाना फार्म स्थित बड़े गुरुद्वारे में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर खंड पाठ का आयोजन किया गया। यह धार्मिक आयोजन श्री गुरदीप सिंह सरदार जी द्वारा संपन्न कराया गया, जो कि तोमर परिवार के प्रिय मित्र हैं। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिख संगत एवं अन्य श्रद्धालु शामिल हुए।
खंड पाठ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
गुरुद्वारे में आयोजित इस पवित्र खंड पाठ में बड़ी संख्या में गणमान्य सिखसरदारी एवं श्रद्धालु पहुंचे। सभी ने श्रद्धा के साथ पाठ सुना और गुरबाणी का आनंद लिया। संगत ने बड़े भाव से इसमें भाग लिया और अपनी आस्था व्यक्त की।
खंड पाठ के समापन के उपरांत गुरु का लंगर आयोजित किया गया। इसमें सभी श्रद्धालुओं को प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण करने का अवसर प्राप्त हुआ। श्रद्धालुओं ने इसे गुरु की कृपा मानते हुए बड़े भक्तिभाव से लंगर में भाग लिया।
गन्ना शुगर ऊन मिल के अधिकारियों की किसानों से अपील
गुरुद्वारे में उपस्थित गन्ना शुगर ऊन मिल के अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और किसानों से मुलाकात की। उन्होंने किसानों को गन्ने की अधिक से अधिक खेती करने के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों ने बताया कि गन्ने की खेती किसानों के लिए आर्थिक रूप से लाभदायक हो सकती है और इससे उनकी आय में वृद्धि होगी।
इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में श्री गुरदीप सिंह सरदार जी एवं अन्य संगत का विशेष योगदान रहा। गुरुद्वारा प्रबंधक समिति और सिख समाज ने इस आयोजन में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि किसानों के लिए भी लाभकारी साबित हुआ। संगत के सहयोग से भविष्य में भी ऐसे धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन की उम्मीद जताई गई।
No comments:
Post a Comment