ओवरलोड पत्ती के गट्टाओं से भी भरी ट्रॉली 11 हजारी लाईन टकराने से लाखों का नुक़सान

बिडौली/झिंझाना : गन्ने की पत्ती से बने गट्टू को ट्रॉली में भरकर ले जा रहे हैं गांव में पहुंचने पर 11 हजारी लाईन से टकराने से ट्रांसफॉर्म से चिंगारी निकलकर ट्रॉली के ऊपर जा कर गिर गई जो ट्रॉली में लदे गट्टू आग लग गई । सोमवार लगभग 3:00 बजे फतेपुर के खेतों से गन्ने की पत्तियां से बने गट्टू को इकट्ठा करके ट्रॉली में भर कर यमुनानगर ले जा रहे हैं रास्ते में ख्वाजापुरा गांव में जैसे ही पहुंचे ट्रॉली में गात्तुओं की अधिक ऊंचाई होने के कारण 11 हजारी लाइन से टकरा गई वहीं पर पास में रखे ट्रांसफॉर्म से चिंगारी उठकर ट्रॉली पर जा गिरी और ट्राली में लेते गात्तुओं में आग लग गई ग्राम वासियों ने ट्रैक्टर ड्राइवर को बताया की  आपकी ट्रॉली में चिंगारी लगने से आग लग गई है उन्होंने जैसे तैसे करके ट्रॉली से ट्रैक्टर को बाहर निकाल तथा आग को काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी की काबू नहीं आ सकी गांव वालों ने फायर ब्रिगेडियर गाड़ी को फोन किया जब तक गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक ट्रॉली में लेते पत्ती के गट्टू जलकर राख हो चुके थे वहीं ट्रॉली के टायर भी जल चुके थे। ट्रैक्टर ड्राइवर रवि पुत्र नत्थू गांव मानपुर जनपद शामली ने बताया कि मैं आशु निवासी यमुनानगर ट्रैक्टर मालिक के यहां लेबर के साथ मजदूरी पर काम करता हूं मेरे साथ अनवर अनस मा निवासी यमुनानगर के साथी भी थे लेकिन गनीमत यह रही किसी की भी जान को कोई नुकसान नहीं हुआ ।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment