भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर अच्छे कार्य करने वाले विभागों को सम्मानित किया गया

" भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी " के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में " सुशासन सप्ताह "दिनांक 19 से 24 दिसंबर 2024 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार शामली में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में किया गया।आयोजित कार्यशाला में सभी विभागों के अधिकारी, एनआरएलएम समूह की महिलाएं उपस्थित रही।आयोजित कार्यशाला के अवसर पर सुशासन के संबंध किए गए कार्यों का अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर अच्छा कार्य करने वाले यथा कृषि,स्वास्थ्य,ग्राम्य विकास,दिव्यांगजन सशक्तिकरण,बेसिक शिक्षा ,माध्यमिक शिक्षा आदि विभागों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने सभी विभागों को समय से विभागीय सेवाओं का लाभ हर पात्र लोगों तक पहुंचाने की बात कही।वही यह भी कहा कि देरी करने से गुणवत्ता प्रभावित होती है।इस अवसर पर एसडीएम शामली हामिद हुसैन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ हरेंद्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए प्रेम चन्द, जिला विद्यालय निरीक्षक जे०एस० शाक्य, सहित आदिवासी सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें। अरविंद कौशिक की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment