सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जनपद स्तरीय भाषण/एकल काव्य पाठ/निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जनमंच से किया गया सम्मानित।

भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर लखनऊ के लोक भवन में "उत्तर प्रदेश में सुशासन" विषयक संगोष्ठी का शुभारंभ आज मा.रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी एवं मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया। जनपद स्तर पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान,अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह,एसडीएम शामली हामिद हुसैन,जिला विद्यालय निरीक्षक जे०एस० शाक्य, प्रधानाचार्य डॉ अमित मलिक जी आदि उपस्थित सभी विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक एवं बच्चों द्वारा देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ शामली विधायक प्रसन्न चौधरी,जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान,अपर‌ जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, एसडीएम शामली हामिद हुसैन तथा जिला विद्यालय निरीक्षक जे.एस.शाक्य ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया तथा भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस को पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मानते हैं। उन्होंने कहा कि मा० मुख्यमंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के विकास की एक रूप रेखा थी जो अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद शुरू की गई थी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी को नमन करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला और सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा देश सुशासन की तरफ जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर शामली विधायक प्रसन्न चौधरी जी ने अपने संबोधन में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि उनका स्वभाव सरल और सौम्या था। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति के जीवन से प्रेरणा ले और आगे बढ़े। इस अवसर पर अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक जे.एस.शाक्य ने बताया कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद के सभी विद्यालयों में 18 दिसंबर से 23 दिसंबर 2024 तक विभिन्न प्रतियोगिताओं निबंध,भाषण तथा एकल काव्य पाठ का आयोजन किया गया तथा 24 दिसंबर को श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज शामली में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त  छात्र-छात्राओं को सदर विधायक प्रसन्न चौधरी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान व अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अरविंद कौशिक की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment