झिंझाना में समर मेडिकल स्टोर का हुआ शुभ आरम्भ

बिडोली/झिंझाना के मैन बिडोली बस स्टैंड झिंझाना पर समर मेडिकल स्टोर का फीता काट कर संयुक्त रूप से उद्घाटन करते हुए (पूर्व चेयरमैन नौशाद ठेकेदार)( सर्जन डॉ वोहरा शामली)( सद्दाम खान महासचिव पत्रकार संघ झिंझाना) ने फीता काटकर शुभ आरम्भ किया मिली खबर के अनुसार
 झिंझाना के साजिदनगर में न्यू समर मेडिकल स्टोर के शुभ आरम्भ में पहुंचे मुख्य अतिथि डॉक्टर बोहरा वशिष्ठ अतिथि पुर्व चेयरमैन नौशाद ठेकेदार व सद्दाम खान का फुल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया जहां मुख्य अतिथि डाक्टर बोहरा व वशिष्ठ अतिथि पूर्व चेयरमैन नौशाद ठेकेदार सद्दाम खान ने फीता काटकर मेडिकल स्टोर का शुभ आरम्भ किया
इस दौरान शमशाद अहमद अजय प्रधान मुबारिक अली पत्रकार ओमपाल सिंह कोरी पुर्व प्रधान अख़्तर हसन रुकमदीन राजकुमार करमअली विकास कुमार भगत जी नवाब अली विकास पंवार आदि मौजूद रहे।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment