ऊन नगर पंचायत में कथित घोटालों की जांच‌ पौने दो महीने तक भी नहीं - सभासदों सहित नागरिकों ने तहसील समाधान दिवस में फिर दिया ज्ञापन

ऊन नगर पंचायत के कुछ सभासदों एवं नागरिकों ने तहसील समाधान दिवस में आज शनिवार को एक ज्ञापन देकर विकास कार्यों के घोटाले की जांच कराये जाने की फिर मांग की है।

जबकि करीब पौने दो महीने पहले भी आयोजित तहसील समाधान दिवस में मौजूद जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर नगर पंचायत

उन में कराए गए विकास कार्यों में किए गए घोटालों की जांच की मांग की थी और दोषी लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई थी। ऊन नगर पंचायत के सभासद एवं शहीद भगत सिंह युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार अपने कुछ समर्थकों के साथ तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे और एक ज्ञापन दिया।

दीपक कुमार ने बताया कि गत 14 अक्टूबर 2024 को यहां मौजूद जिलाधिकारी महोदय को भी एक ज्ञापन देकर ऊन नगर पंचायत में कराए गए विकास कार्यों में घोटाले की जांच की मांग की गई थी।

यह जांच उप जिलाधिकारी के माध्यम से तहसीलदार ऊन को दी गई थी, जिसमें आज तक कोई जांच नहीं हो पाई, आज फिर उप जिलाधिकारी अर्चना शर्मा के माध्यम से ही जांच किए जाने की मांग की गई है।

इस मौके पर सभासद सरोज समेत करीब एक दर्जन समर्थक "भ्रष्टाचार नहीं चलेगा , इंकलाब जिंदाबाद" के नारे लगाते हुए उपस्थित रहे।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment