बिडोली / झिंझाना : किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की 122 वी जयंती पर किसान एकता केंद्र के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों द्वारा चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।मिली खबर के अनुसार
सोमवार को ग्राम सिंगरा में यशपाल तोमर के आवास पर एक आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए असगर अली ने चौधरी साहब के जीवन से प्रेरणा लेकर पर उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अंबुज मलिक ने चरण सिंह की बात को याद करते हुए बताया कि राष्ट्र की तरक्की का रास्ता खेत खलियानों से होकर जाता है। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा जारी कृषि विपणन बाजार की राष्ट्रीय नीति ढांचा जारी किया है ताकि कृषि उत्पादन एवं विपणन पर कॉर्पोरेट घरानों का नियंत्रण हो सके। इस ढांचे के अनुसार सरकार की नजर देश की 7057 विनियमित मंडियों से लेकर 22931 गांव देहात के हाट बाजारों तक को कॉर्पोरेट घरानों को सौंपने की है । यह कानून किसानों के लिए काफी खतरनाक है। इस कानून का सभा में विरोध किया गया । इस मौके पर असगर अली ,यशपाल, सहवाग, अमनदीप, रवि खानपुर मास्टर लोकेश, मैनपाल आदि लोगों ने देश के हालातो पर बात रखी और बाद में मिष्ठान वितरण किया गया।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment