शामली थानाभवन। थानाभवन नगर के दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर चरथावल तिराहे पर स्थित करोड़ो की सरकारी बेशकीमती भूमि वर्षो से विवाद का केंद्र बनी हुई है। जिस पर करीब चालिस वर्ष पूर्व कस्बे के ही निवासी ब्रजभूषण शर्मा नामक व्यक्ति के नाम पर पट्टा आवंटित हुआ था जिसके बल पर उक्त व्यक्ति इस भूमि पर अपना हक जता रहा है। उक्त भूमि को कई राजनैतिक रसूखदार लोगो के द्वारा खरीदने की भी चर्चा आमतौर पर होती रही है। सूत्रों की माने तो काफी लम्बी समय से ब्रजभूषण शर्मा एवं नगर पंचायत सहित कई लोगो के बीच माननीय हाईकोर्ट में मुकदमा चला आ रहा था। जिसमे मौजूदा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा ने भी गंभीरता दिखाते हुई कोर्ट में कड़ी पैरवी की जिसमे उनको सफलता हासिल हुई। वही फैसला नगर पंचायत के पक्ष में होने के बाद नगर पंचायत कर्मियों की एक टीम उक्त भूमि की चारदीवारी करने के लिए पहुंची तो कुछ लोगो ने नगर पंचायत की टीम का विरोध किया। जिसको लेकर थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और मामले को शांत कराया। वही विरोध को बढ़ता देख अधिशासी अधिकारी ने टीम को वापस बुला लिया। इस मामले को लेकर अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा ने बताया कि यह भूमि नगर पंचायत की है और कब्जा भी नगर पंचायत का ही है कुछ लोगो गलत तथ्यों के आधार पर उक्त जमीन पर अपना हक जता रहे है। कोर्ट से फैसला उनके हक में हुआ है। दफ्तर के कार्य के चलते इस समय वह जिला मुख्यालय से बहार है जल्द ही वह मौके पर मौजूद रहकर नगर पंचायत की भूमि की चारदिवारी कराकर सरक्षित कराने का काम करेंगे। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment