धरने पर बैठे किसानो को आश्वासन देकर एसडीएम ने धरना समाप्त कराया

शामली थानाभवन।थानाभवन के अंबाला हाईवे साईट पर किसान पिछले सात दिन से दिन - रात ठंड में धरने पर बैठकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं हाईवे अथॉरिटी उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है। सातवे दिन बाद उपजिलाधिकारी शामली धरने पर पहुचे तथा दोनों पक्ष को तहसील कार्यालय पर बुलाकर वार्ता कर किसानों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। यह दौरान उन्होंने लगाए गए टेंट को मौके से हटवा दिया।थानाभवन क्षेत्र से गुजर रहे अंबाला हाईवे में जाने वाली खेती की भूमि में सिंचाई के लिए परेशान किस पांच दिन से धरने पर डटे थे। दो बार किसानो को हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने मिलने का वादा किया था परंतु कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। किसानों ने मौके पर ही तंबू लगाकर धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया हुआ था। हालांकि हाईवे पर काम को किसानों द्वारा बाधित नहीं किया गया था किसान अपने ही खेत में तंबू लगाकर बैठे हुए थे। सातवे दिन धरने की सूचना पर उप जिलाधिकारी हामिद हुसैन, क्षेत्राधिकार श्रेष्ठा ठाकुर थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना के साथ धरने पर बैठे किसानो से मिलने मौके पर पहुंचे। के दौरान किसानों ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि गांव लतीफगढ़ में रहने वाले बहुत से किसानों की भूमि अंबाला हाईवे की जद में आ गई है। अंबाला हाईवे में जाने वाली भूमि का मुआवजा तो किसानों को मिल गया है परंतु कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनकी भूमि का बीच का हिस्सा अंबाला हाईवे में आया है। जिसके चलते किसानो की भूमि दो हिस्सों में बट गई है जिसका खेतों में जाने के लिए रास्ता भी अब किसानों पर नहीं है। हाईवे के एक छोर पर ट्यूबवेल लगी है तो दूसरे छोर पर उसका खेत है आखिर हाईवे के दूसरे और पानी ट्यूब वैल से कैसे पहुंचाया जाए या किसान एक साइड से दूसरी साइड में कैसे जाएं। किसानो की समस्या को सुनने के बाद उप जिलाधिकारी ने हाईवे अथॉरिटी को मौके पर बुलाया। जिस पर हाईवे इंचार्ज अंकुर त्यागी मौके पर पहुंचे। उप जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद दोनों ही पक्षों को शामली कार्यालय पर अपने-अपने प्रपत्र लेकर कार्यालय आने के लिए कहा। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि तहसील कार्यालय पर पहुंचे उनके समस्या का समाधान आवश्यक किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने किसानों द्वारा लगाए गए तंबू को हटवा कर धरना समाप्त कराया। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment