गांव दभेडी बुजुर्ग में ऊन स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी जांच कैंप का किया आयोजन ।

झिंझाना। ग्राम पंचायत तिसंग के मजरा दभेडी बुजुर्ग मे टीबी मुक्त गांव पंचायत अभियान के के तहत परिक्षण कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे 30 मरीजों की जांच की गई। 
      शुक्रवार को दभेडी बुजुर्ग मजरा गांव पंचायत तिसंग मे टीबी मुक्त गांव पंचायत अभियान के तहत परिक्षण कैम्प का आयोजन चिकित्सा अधीक्षक ऊन डॉ तरुण चौधरी व जिला क्षय रोग अधिकारी डाक्टर विनोद कुमार के आदेशानुसार ग्राम प्रधान इकबाल कौर  के आवास पर किया गया। Q U ll askकैंप में बुजुर्ग जिन्हें खांसी बुखार आदि की परेशानी काफी समय से चल रही थी उनकी बलगम की जांच की गई। कैंप में 30 लोगों की जांच की गई। कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि रुम सिंह का विशेष सहयोग रहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम से डाक्टर नवीन कुमार, एकान्त कुमार, डॉट्स सुपरवाइजर प्रशांत शर्मा, सीएचओ विशाल धामा मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment