बस परिचालक की सूझबूझ से 30 यात्रियों की बची जिंदगी

थानाभवन जलालाबाद।शनिवार में सहारनपुर से लोनी डिपो की बस संख्या यूपी- 17 टी 9342 दोपहर दो बजे के बाद कस्बे के विद्युत उपकेंद्र , बरगद पेड़ निकट पहुंची । इसी बीच चालक सुलेमान को बस से तार जलने की गंध का एहसास हुआ। चालक ने दिल्ली यमुनोत्री हाइवे किनारे पर बस को रोक दिया। नीचे की तरफ देखा तो बस में आग लग रही थी। इसी बीच चालक सुलेमान, परिचालक संजीव कुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस में सवार यात्रियों को निकलना शुरू कर दिया। पास में कब्रिस्तान में शव को सुपुर्द ए खाक के समय काफी लोग एकत्र थे। बस में आग को देखते हुए पूर्व सभासद जनेश्वर सैनी व सभी ने मिलकर यात्रियों व उनके सामान को बस से उतारने के लिए यात्रियों की मदद की। इस तरह की मदद से एक बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी राकेश कुमार गौतम, पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे। बस में लगी आग को बुझाने के लिए निकाय कर्मी पानी का टैंकर लेकर पहुंचे। पानी के टैंकर से निकाय कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। काफी समय बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। बस में आग को पूरी तरह शांत किया। परंतु बस जलकर राख हो गई।
सजगता से टला हादसा--- चालक सुलेमान की सजगता से ही बस में यात्रा कर रहे हैं, तीस यात्रियों की जान बच सकी। तार के जलने की गंध आते ही सुलेमान ने बस को बरगद के पेड़ के नीचे रोक लिया। बस के नीचे से आज की लपटे देख चालक परिचालक, वही ट्रांसपोर्ट का कार्य कर रहे पूर्व सभासद जनेश्वर सैनी, निकट कब्रिस्तान में शव को सुपुर्द ए खाक करने आए सभी लोगों ने मिलजुलकर यात्रियों, उनके सामान को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल। इस तरह से 30 यात्रियों की जान व माल की रक्षा हो सकी। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment