शामली थानाभवन। थानाभवन नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में स्वच्छ शौचालय अभियान चलाया। देश भर में सीटी,पीटी, यूरिनल की साफ-सफाई, रख-रखाव और सौंदर्याकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वच्छ शौचालय अभियान 19 नवंबर से 25 दिसंबर 2024 के मध्य चलाया जाएगा। जिसके सम्बन्ध मे शासन व अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा द्वारा निर्गत आदेशानुसार बृहस्पतिवार को नगर पंचायत थानाभवन द्वारा नगर पंचायत द्वारा निर्मित सभी शौचालयों पर विशेष सफाई अभियान, शौचालय के रख रखाओं आदि का निरिक्षण कर सभी व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत सरस्वती स्कूल के स्वच्छ सारथी कलब से अध्यापक व छात्र - छात्राओं द्वारा वार्ड 10 सिटी गार्डन पर स्थित सामुदायिक शौचालय पर स्वच्छता वॉल पेंटिंग व रंगोली बनाकर शौचालय को सुशोभित कर स्वच्छता का सन्देश दिया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत सभी नगर वासियो से नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा ने विन्रम अपील करती हुए कहा कि अपने घर से निकलने वाले कूड़े को गिला व सूखा कूड़ा अलग अलग कर निकाय की कूड़ा गाड़ी को ही दे व अपने आस पास सफाई रखे और शौचालयों को स्वच्छ रखे व अपने थानाभवन को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 मे नम्बर एक पर लाने हेतु स्वच्छता अभियान मे सहयोग करें। नगर पंचायत टीम में संजय कुमार लिपिक, वसीक अहमद, मनीष शर्मा, शुभम कुमार मौजूद रहे। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय शामली
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment