बिडोली/झिंझाना। क्षेत्र के गांव बिडौली सादात के उच्च प्राथमिक विद्यालय मैं बृहस्पतिवार को विद्यालय प्रबंध समिति का गठन का किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्या वंदना अहलावत के द्वारा की गई।
बृहस्पतिवार को विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता और निर्माण कार्य आदि के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि समिति गठन दो वर्ष का होता है। गठन में 6 महिलाएं तथा पांच पुरुष को गठित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता तथा ग्राम वासियों को विस्तार से समझाया गया। कार्यक्रम में शिक्षक जय भगवान, प्रधानाचार्या वंदना अहलावत, शिक्षिका शालू, नीलम,ग्रामवासी महबूब अल्वी, वसी, शमीम, अय्यूब आदि का सहयोग रहा।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment