कार्तिक मास मे कथा सुन रहे भगवान विण्णु हरि भक्तों द्वारा पुरानी सब्जी़ मंडी में स्थित सिद्धपीठ अठ्ठेवाला देवी मंदिर मे तुलसी विवाह बडी ही श्रद्धा पूर्वक आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम पं० शिवम पाण्डे ने मुख्य यजमान के रूप में पधारे अरविन्द कौशिक जिला अध्यक्ष अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण सभा से तुलसी विवाह का विधि पूर्वक पूजन कराकर शुभारम्भ कराया जिसमे वर पक्ष मे अरविन्द कौशिक व वधू पक्ष मे लाला सोनू चीनी वाले, व देशपाल कश्यप बनाकर पं० शिवम पाण्डे ने भगवान श्री शालिग्राम का तुलसी माता का विवाह बडी ही श्रद्धा पूर्वक सम्पन्न कराया इसके उपरान्त सभी श्रद्धालुओ ने
भगवान श्री शालिग्राम जी के गोले सहित तिलक किया
और सुंदर सुंदर वस्त्र भेंट किये इस के बाद सभी श्रद्धालुओं ने भगवान श्री शालिग्राम व तुलसी माता के सुंदरी सुंदर भजन कीर्तन किया जिससे सारा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। इस के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रशाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया इस अवसर पर पं० प्रदीप पाण्डे,
शर्मिष्ठा कौशिक, बबिता कोशिश ,प्रेमलता,कमलेश,सन्तोष,सीमा,वन्दना,मन्जू,अनिता, शालु कौशिक, मोनू कौशिश, शिवानी,बीणा, बबिता, प्रमिला, कृष्णा देवी
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment