शामली, आज दिनांक : 24.10.2024, वायु प्रदूषण को खत्म करने के लिए नगर क्षेत्र शामली में पानी का छिड़काव करने के लिए एंटी स्मॉग गन लगाए गए हैं। प्रदूषण के मद्देनजर पूरे नगर शामली में प्रदूषण को खत्म करने के लिए एन्टी स्मोक गन के द्वारा विशेष अभियान की शुरूआत की। यह मोबाइल एंटी स्मॉग गन सुबह से शाम तक पानी का सड़क पर छिड़काव करेगी और प्रदूषण को खत्म करेगी। शामली नगर पालिका ने जनता के सहयोग से प्रदूषण को कम करने में सफलता पाई है। सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए कई अभियान चला रही है। जिसमें एंटी डस्ट अभियान, एंटी ओपन बर्निंग अभियान, कीटनाशक का छिड़काव, वृक्षारोपण अभियान आदि शामिल हैं। इसको पूरे शहर में घुमाते हुए पर्यावरण को साफ किया जाता है। “इससे 200 मीटर के दायरे में धूल की समस्या से पूरी तरह निजात मिलेगी, इसका सफल प्रयोग शामली नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है। नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने भी प्रदूषण से निपटाने के लिए मजबूत कदम उठाने के लिए कहा गया है। “इस मशीन की सहायता से पर्यावरण में पीएम 2.5 की मात्रा को 90 फ़ीसदी तक कम किया जा सकता है। “यह एक मल्टी-फंक्शन डस्ट सेप्रेशन वाहन होता है जिसके ऊपर बड़ा वॉटर कैनन लगा रहता है. एंटी स्मॉग गन के जरिए पानी को बेहद सूक्ष्म कणों में बदलकर उच्च दबाव के साथ छोड़ा जाता है और ये 200 मीटर तक की ऊंचाई तक जा सकते हैं।“ उक्त जानकारी श्री अरविन्द संगल चेयरमैन नगर पालिका परिषद् शामली ने एन्टी स्मोक गन वार्षिक शुभारम्भ के अवसर पर व्यक्त किये।
देश की राजधानी दिल्ली में भी प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने एंटी स्मॉग गन के इस्तेमाल की शुरुआत की है। यह एक ऐसी मशीन है जो अपनी पानी की फुहार और बौछारों से प्रदूषण स्तर को कम करने में सहायक सिद्ध हो सकती हैं। यह एंटी-स्मॉग गन एक अति सूक्ष्म कोहरे को बनाने के लिए इस प्रकार डिजाइन की गई है, जिससे यह बहुत महीन पानी की बूंदें (10 माइक्रॉन से कम) उत्पन्न करती हैं। यह महीन पानी की बूंदें बड़े क्षेत्र में उच्च गति के पंखे की मदद से बौछार के माध्यम से फैलाई जाती हैं और इससे यह हवा में मौजूद छोटे धूल कणों को अवशोषित कर लेती हैं। इस एंटी स्मॉग गन से वायुमंडल में छिड़काव करके वायु प्रदूषण को कम करने के लिए विशेष तौर पर डिजाइन की गई है ताकि सभी धूल और प्रदूषण के कण का स्तर पीएम 10/2.5 स्तर तक कम किया जा सकें। इन सभी को मध्यनजर रखते हुए शामली की जनता को प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए इसका उपयोग अब नगर पालिका परिषद् शामली में किया जा रहा है।
इस अवसर पर सभासद विनोद तोमर, सभासद आशीष गुप्ता, सभासद अजय उर्फ बोबी निर्वाल, सभासद तोहिद रहमानी, सभासद अरविन्द खटीक, मुकेश कुमार गर्ग एडवोकेट, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री आदेश सैनी, अवर अभियन्ता जलकल हर्षित गर्ग, लिपिक अनिल शर्मा, प्रदीप बिडला, लक्ष्मण सिंह, डॉ0 राजीव बंसल, वैभव गोयल, दिनेश गहलौत, राकेश कुमार, मनीष कुमार, सतबीर शर्मा, देवेन्द्र धींगान, अनिल कुमार, देवा, अमित कुमार आदि उपस्थित रहें। (लक्ष्मण सिंह)
सफाई विभाग, नगर पालिका शामली।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment