थोड़ी सी सावधानी बहुत सी गम्भीर समस्याओ से निजात दिला सकती है : यशवन्त यादव

आज दिनाँक 1 अक्टूबर 2024 को यूनिसेफ के प्रतिनिधि यशवन्त यादव ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए बच्चों को विस्तार से समझाया । संचारी रोग मे मलेरिया डेंगू हेपेटाइटिस ए, बी और सी, इन्फ्लूएंजा, खसरा और साल्मोनेला और अन्य खाद्य जनि बीमारियाँ शामिल हैं । हमे इनसे बचाव के लिए सबसे अधिक ध्यान सफाई पर देना है । शौच जाने के बाद और खाना खाने से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने चाहिए ।भोजन गर्म और ताजा ही करना चाहिए। बाजार मे खुले मे रखी चीजे नही खानी चाहिए । पानी साफ स्वच्छ और ताजा पीना चाहिए । पानी मे कोई समस्या है तो उबाल कर पीना चाहिए । पीने का पानी ढक कर रखना चाहिए । मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए ।घर के आस पास पानी इक्कठा नही होना चाहिए । कमीज पूरी आस्तीन की पहननी चाहिए । इस तरह थोड़ी सी सावधानी हमे बहुत सी गम्भीर समस्याओ से बचा सकती है । जरूरत थोड़ा सावधान रहने की है । बच्चों ने उनकी सभी बातो पर अमल करने का वादा किया । 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment