मेरठ थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र मे समय करीब 3.40 बजे कुमारी खुशी उम्र लगभग 12 साल पुत्री दीपक निवासी मोहल्ला गणेशपुरी थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र द्वारा आत्महत्या कर ली है ,
खुशी के पिता दीपक ने बताया है कि मैं मेरी पत्नी गुड्डू और मेरी छोटी बेटी आयशा की दवाई लेने बच्चा पार्क पर गए थे,
दवाई लेकर जब घर से लौटे तो उन्होंने घर के अंदर घुसते ही अपनी बेटी खुशी को पंखे के फंदे से लटका हुआ देखा घर के अंदर चीख
पुकार शुरू हो गई तो पड़ोसी भी आ गए धीरे-धीरे घर के पास ताता
लगना शुरू हो गया, वही पड़ोसियों ने बताया कि दो से ढाई के बीच में खुशी ने गोलगप्पे भी खाए थे, वही आत्महत्या की क्या वजह रही
यह अभी साफ नहीं हो पाया, परिवार के परिजन जब सूरजकुंड के लिए शव को अंतिम दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे तो पुलिस को सूचना मिली पुलिस ने मौके पर आकर शव को अपने कब्जे में ले
लिया पर परिजनों ने भूमिया पुल पर शव को वही रख दिया, मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंची वह साथ में एसीपी भी पहुंचे,
परिवार के लोग नहीं चाहते की बच्ची का पोस्टमार्टम हो और परिवार वाले पुलिस कार्यवाही भी नहीं चाहते भूमिया पुल पर भयानक जाम की स्थिति देखते हुए
पार्षद अरुण मचल को बुलाकर पंचनामा भरकर बिना पोस्टमार्टम के शव को अंतिम संस्कार के लिए सूरजकुंड के लिए रवाना कर दिया।(मनीष सिंह संवादाता)
खुशी के पिता दीपक ने बताया है कि मैं मेरी पत्नी गुड्डू और मेरी छोटी बेटी आयशा की दवाई लेने बच्चा पार्क पर गए थे,
दवाई लेकर जब घर से लौटे तो उन्होंने घर के अंदर घुसते ही अपनी बेटी खुशी को पंखे के फंदे से लटका हुआ देखा घर के अंदर चीख
पुकार शुरू हो गई तो पड़ोसी भी आ गए धीरे-धीरे घर के पास ताता
लगना शुरू हो गया, वही पड़ोसियों ने बताया कि दो से ढाई के बीच में खुशी ने गोलगप्पे भी खाए थे, वही आत्महत्या की क्या वजह रही
यह अभी साफ नहीं हो पाया, परिवार के परिजन जब सूरजकुंड के लिए शव को अंतिम दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे तो पुलिस को सूचना मिली पुलिस ने मौके पर आकर शव को अपने कब्जे में ले
लिया पर परिजनों ने भूमिया पुल पर शव को वही रख दिया, मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंची वह साथ में एसीपी भी पहुंचे,
परिवार के लोग नहीं चाहते की बच्ची का पोस्टमार्टम हो और परिवार वाले पुलिस कार्यवाही भी नहीं चाहते भूमिया पुल पर भयानक जाम की स्थिति देखते हुए
पार्षद अरुण मचल को बुलाकर पंचनामा भरकर बिना पोस्टमार्टम के शव को अंतिम संस्कार के लिए सूरजकुंड के लिए रवाना कर दिया।(मनीष सिंह संवादाता)
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment