श्रद्धालुगण श्रद्धापूर्वक भगवान के शरणागत रहते हैं उनकी हर मनोकामना पूरी होती है : विपिन नेता

शामली ,शिवाभक्त विपिन नेताजी के तत्वाधान मे गत वर्षो की भाती इस वर्ष भी शामली 
से श्रद्धालुओं के लिए 12 बस सिद्धपीठ माता शाकुंभरीदेवी दर्शनों के लिए निशुल्क लेकर जाएगी उसके बाद विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा शिवाभक्त विपिन नेताजीने कहाअगस्त के महीने मे वे शिवाभक्तों को  मारी संख्यां में सिद्धि पीट श्री जागेश्वरी धाम शामली से लेकर जाते हैं  ओर सिद्धपीठ  श्री जागेश्वर  धाम और चीन दिनों विशाला भंडारा आयोजित  किया जाता हैं उक्त विशाल भंडारे मे हजारों   शिव भक्त प्रशाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाते है उन्होंनेे कहा सिद्धिपीठ श्रीजागेश्वर धाम  के कुछ दिन बाद सिद्धपीठ  श्री बद्रीनाथ धाम  शिवाभक्तों को लेकर जाते  हैं  वहा भी तीन दिन विशाल भंडारा आयोजित किया जाता है जहा हजारों शिव भक्त प्रशाद ग्रहण करते है उन्होंनेे कहा सिद्धपीठ  
शाकुंभरी देवी   तीसरी बार  शामली  से माता के भक्तों के लिए 12 बस निशुल्क 15 सितंबर को शिव  चौक से सुबह 5:00 बजे जा रही है माता शाकुंभरीदेवी के दर्शनों के बाद विशाल भंडारा आयोजित किया जायेगा जिसमें हजारों माता भक्त प्रशाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठायेगे उन्होंनेे कहाश्रद्धालु गण श्रद्धा  पूर्वक  शिश झुका कर मन्नत मांग तथा है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है इस अवसर पर अनुराग गोयल,  संदीप बाबू  ,मुकेश गोयल, सचिन गोयल, पवन बजरंगी आदि   मौजूद रहे l

No comments:

Post a Comment