बदायूं इंतजार हुसैन बने अनिक के जिला मीडिया प्रभारी

बदायूं जिला अपराध निरोधक कमेटी (अनिक ) ने इंतजार हुसैन को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है जानकारी प्राप्त होने पर उनके शुभचिंतकों ने उनको शुभकामनाएं दी हैं आपको बता दें महामहिम  राज्यपाल उत्तर प्रदेश की मुख्य संरक्षता में तथा असीम अरुण समाज कल्याण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में कार्यरत उत्तर प्रदेश के अपराध निरोधक समिति लखनऊ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बदायूं निवासी समाजसेवी मोहम्मद शमसुद्दीन को जनपद बदायूं का प्रभारी मनोनीत किया था प्रभारी मोहम्मद शमसुद्दीन की संस्तुति  पर जिला कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें कबूलपुरा निवासी इंतजार हुसैन को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत होने पर अनेक लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए पूर्व जिला सचिव प्रोफेसर डॉ मनवीर सिंह पूर्व जीसी क्राइम प्रेमवती मौर्य डॉ  नेत्रपाल सिंह सैलानी मुन्ने खा इकरार अहमद आदिल जकारिया अहमद नबी डॉ शहरोज अख्तर श्रीमती शाहीन बेगम शबेनूर नरगिस डॉ मशकूर आदि अनेक लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए उन्हें बधाइयां दी
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment