शामली 12अगस्त 2024 राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के मुख्यालय मोहल्ला पंसारियांन वाल्मिकी कॉलोनी जनपद शामली कार्यालय पर एक प्रेस बयान में बताया कि प्रदेश हरियाणा में ठेके व्यवस्था अस्थाई सफाई कर्मचारियों को नियमित करने हेतु संबंधित विभागों से सूची मांगी जा रही है राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने एक पत्र हरियाणा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को लिखकर कहा है कि आपकी प्रदेश हरियाणा सरकार स्थानीय निकायों में कार्यरत नगर निगमो में ठेके व्यवस्था व्यवस्था में कार्यरत सफाई कर्मचारी चाहे वह 5 साल से कार्यरत को चाहे वह 7 वर्षों से कार्यरत हो उन सभी का आपकी सरकार द्वारा रिकॉर्ड सूची मांगी गई है मान्यवर जी पिंजौर गार्डन में जो अस्थाई रूप में कर्मचारी कार्यरत हैं उनकी सूची अभी तक नहीं भेजी गई है पिंजौर गार्डन के कार्यरत सफाई कर्मचारीयो एवं अस्थाई चतुर्थ श्रेणी एवं सभी कर्मचारीजो जितने वर्षों से कार्य कर रहा है उन सभी का रिकॉर्ड लिया जाए और सभी की सूची बनवाकर प्रदेश हरियाणा सरकार के माननीय मुख्यमंत्री को एवं संबंधित विभाग को प्रदेश हरियाणा सरकार अस्थाई सफाई कर्मचारी का रिकॉर्ड भेजा जाए और सभी को परमानेंट होने का अवसर दिया जाए और अस्थाई सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाए और हरियाणा सरकार द्वारा जो निगम के ठेके में जो कार्य कर रहे थे उन सभी का आपकी हरियाणा सरकार द्वारा रिकॉर्ड में जानकारी मांगी है जिससे उन्हें शीघ्र परमानेंट किया जा सके यह सरकार की मंशा बहुत ही सराहनीय है अगर वास्तव में सरकार इन सफाई मजदूर को परमानेंट करना चाहती है तो शीघ्र ठेके व्यवस्था में कार्यरत हरियाणा प्रदेश के समस्त सफाई कर्मचारियों का रिकॉर्ड जानकारी सूची मांगने की प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत शीघ्र से शीघ्र ठेके व्यवस्था के अस्थाई सफाई कर्मचारियों को परमानेंट किया जाए श्रीमान जी पानीपत नगर निगम एवं पंचकूला नगर निगम एवं पिंजौर गार्डन में भी कार्यरत ठेके व्यवस्था के अस्थाई सफाई कर्मचारियों को जो 5 से 7 साल एवं इससे भी अधिक वर्षो से कार्य कर रहे हैं उन सब की भी सूची शीघ्र मांग कर इन सभी सफाई मजदूरों को सफाई कर्मचारियों को भी परमानेंट कराया जाए वाल्मीकि समाज के इन ठेके व्यवस्था के सफाई मजदूरो को आपकी हरियाणा प्रदेश सरकार द्वारा परमानेंट करने का जो निर्णय लिया है उसके लिए हमारा संगठन इस निर्णय को शराहाआता है और श्रीमान जी पिंजौर गार्डन के सफाई कर्मचारी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सभी की सूची पिंजौर गार्डन द्वारा नहीं भेजी गई है उक्त कर्मचारियों की सूची जब से जो कार्यरत है वह सूची आपको भिजवा रहे हैं सहानुभूति पूर्वक इन कर्मचारियों की सूची को संबंधित प्रक्रिया में शामिल करने की कृपा करें जिससे यह सभी कर्मचारी नियमित हो सके अतः आपसे हमारा संगठन भी जनहित में अनुरोध करता है इन सभी ठेके व्यवस्था के अस्थाई सफाई कर्मचारियों को परमानेंट करने की मांग की है और उक्त संबंध में एक पत्र माननीय प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेंद्र मोदी जी को और एक पत्र माननीय कैबिनेट नगर विकास मंत्री प्रदेश हरियाणा सरकार को और माननीय सांसद श्री वरुण चौधरी लोकसभा क्षेत्र अंबाला को माननीय विधायक श्री ज्ञानचंद गुप्ता विधानसभा क्षेत्र पंचकूला श्रीमान नगर आयुक्त नगर निगम पंचकूला श्रीमान जिलाधिकारी पंचकूला श्रीमान एमडी पिंजौर गार्डन टूरिज्म विभाग एक्सप्रेस लेटर प्रदेश हरियाणा एवंश्रीमान नगर आयुक्त नगर निगम पानीपत एवं श्रीमान जिलाधिकारी महानगर जनपद पानीपत प्रदेश हरियाणा को भी भेजा है अस्थाई सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का आग्रह किया है हमारा संगठन एवं वाल्मीकि समाज आपका आभारी रहेगा ,भवदीय अरविंद झंझोट राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच भारत मोबाइल नंबर 945777 1639
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment