मेरठ। मुस्लिम जोगी समाज का मेरठ सूबा बनाने के लिए बिरादरी की पंचायत आयोजित किए जाने का ऐलान किया गया है। पंचायत को सफल बनाने के लिए मुस्लिम जोगी समाज के लोग प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं।
दरअसल, आपको बता दें कि मुस्लिम जोगी समाज के चौधरी जाकिर जोगी ने मेरठ को अलग जोगी बिरादरी का सूबा बनाने के लिए आगामी 17 अगस्त 2024 को मेरठ में मुस्लिम जोगी समाज के लोगों की पंचायत आयोजित करने का ऐलान किया है। वहीं मुस्लिम जोगी समाज के चौधरी अख्तर ने भी छपरौली के सम्मान में आगामी 14 अगस्त 2024 को मेरठ में जोगी बिरादरी की पंचायत आयोजित करने का ऐलान किया है। मुस्लिम जोगी समाज की दो पंचायतों को लेकर जोगी समाज में जश्न का माहौल है। बताया जाता है कि जोगी समाज के चार सूबे हैं और अब मेरठ को अलग सूबा बनाने के लिए जोगी समाज के चौधरी जाकिर ने आगामी 17 अगस्त 2024 को मेरठ में पंचायत करने का ऐलान किया है। भारतीय मुस्लिम जोगी युवा शक्ति सेवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरठ मूल निवासी आरिफ भारती जोगी ने जोगी बिरादरी के चौधरी जाकिर का समर्थन करते हुए मुस्लिम जोगी समाज के लोगों से पंचायत में जुटने की अपील की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मेरठ में मुस्लिम जोगी समाज की दो पंचायत होने जा रही है। एक पंचायत में मेरठ को जोगी बिरादरी का अलग सूबा बनाने का फैसला लिया जाएगा और चौधरी अख्तर जोगी आगामी 14 अगस्त 2024 को छपरौली के सम्मान में मेरठ में जोगी बिरादरी के लोगों की पंचायत कर रहे हैं। उन्होंने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप जिस भी पंचायत में आएं, गले में पीली पट्टी डाल कर आएं, ताकि मंच के लोग अलग नजर आएं और मंच के किसी भी व्यक्ति पर कोई रोक-टोक न हो। कोई विवाद न हो, चाहे वह अपना रिश्ता निभाएं या रिश्तेदारी, हर व्यक्ति का अपना अधिकार है। बस अपना फैसला लेने से पहले अच्छी तरह सोच लें, क्या यह सही है? क्या नहीं है।
उन्होंने कहा मैं आरिफ भारती हूं, मेरी सोच के मुताबिक अगर मेरठ अलग सूबा बनता है तो मुझे बहुत खुशी होगी। और किसी खेमे या चौधरी साहब को इससे बुरा नहीं मानना चाहिए, इलाका बहुत बड़ा है। और इसमें किसी का कोई नुकसान नहीं है, समाज की एकता के लिए अगर आरिफ भारती को किसी को मनाने के लिए सिर झुकाना पड़े तो मैं झुक जाऊंगा भले ही मेरा उससे पहले झगड़ा भी हुआ हो, लेकिन समाज की एकता के लिए मैं सब कुछ भूलकर उसे गले लगा लूंगा, सभी साथी गिले शिकवे मिटाकर सूबा बनाने में सहयोग करें और समाज के हर साथी का सम्मान करें, हमारा एक ही मिशन है सबको आपस में जोड़कर समाज में एकता और प्रेम की दुकान खोलना। आरिफ भारती ने मुस्लिम जोगी समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 14-17 अगस्त 2024 को मेरठ में जोगी समाज की बिरादरी की पंचायत होनी है, जिसमें जोगी समाज के लोगों का पूरा सहयोग चाहिए, उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट होकर पंचायत में हिस्सा लेना चाहिए ताकि हम जोगी समाज के चौधरियों को मजबूत कर सकें और मेरठ को अलग सूबा बना सकें। गुलवेज आलम/ इमरान अब्बास
No comments:
Post a Comment