स्वाभिमान महापंचायत से 84 कलस्यान खाप का कोई सरोकार नहीं: रामपाल सिंह -डुंडुखेडा के कलस्यान इण्टर कॉलेज में आयोजित होनी है स्वाभिमान महापंचायत -जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकरण को लेकर आयोजित होगी महापंचायत -कलस्यान चौपाल पर बैठक आयोजित कर खाप चौधरी के पुत्र व समाज के लोगों ने पंचायत से किया किनारा
कैराना। जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर भाजपा नेताओं के दो गुटों में चल रही खींचतान के बाद एक गुट ने स्वाभिमान महापंचायत बुला रखी है तो वहीं कलस्यान खाप चौधरी पुत्र एवं समाज के लोगों ने बैठक आयोजित कर महापंचायत से 84 खाप के सरोकार को नकार दिया है।
जनपद शामली में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मधु गुर्जर को लेकर पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, सदर विधायक प्रसन्न चौधरी, भाजपा नेता अनिल चौहान व दूसरी ओर पूर्व मंत्री एवं भाजपा एमएलसी विरेंद्र सिंह व उनके पुत्र पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान के बीच खींचतान चली हुई है। उक्त प्रकरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में भी पहुंच चुका है। इसी प्रकरण को लेकर आगामी 6 अगस्त को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मनीष चौहान गुट ने गांव डुंडुखेडा स्थित कलस्यान कन्या इण्टर कॉलेज में स्वाभिमान महापंचायत बुलाने का ऐलान कर रखा है। महापंचायत आयोजको के द्वारा जानकारी दी जा रही है कि 84 के सम्मान में सर्वसमाज मैदान में। वहीं शनिवार को कैराना स्थित स्वर्गीय सांसद बाबू हुकुम सिंह की कलस्यान चौपाल पर 84 कलस्यान खाप के चौधरी रामपाल सिंह के पुत्र अनुज चौहान व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल चौहान ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। जिसमें अनिल चौहान ने बताया कि कुछ लोगो के द्वारा 84 खाप का नाम लेकर गलत प्रचार किया जा रहा है। स्वाभिमान महापंचायत बुलाना उनका व्यक्तिगत निर्णय है। यह समाज की महापंचायत नहीं है, बल्कि स्वार्थ की महापंचायत है। एक तरह से शक्ति प्रदर्शन करके दिखाया जाएगा। 84 खाप अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए सक्षम है। हम सब 84 खाप एक साथ है। हमारा 6 अगस्त को होने वाली महापंचायत से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष मधु गुर्जर बीजेपी से चेयरमैन बनी थी और बीजेपी से ही निर्वाचित हुई थी। यें बीजेपी में आज भी है और रहेंगी। उन्होंने कहा कि सभी लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विकास कार्य कराए जाएंगे। जब 84 खाप के स्वाभिमान की बात आएंगी। तब निर्णय लिया जायेगा। वहीं बैठक में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष मधु गुर्जर ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष हूं। पार्टी की सच्ची कार्यकर्ता हूं। मुझे मुख्यमंत्री का आशीर्वाद प्राप्त है। मैं क्षेत्र के विकास के लिए पार्टी के सम्मान के लिए काम करूंगी। पंचायत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे पंचायत की कोई जानकारी नहीं है और ना ही मुझे पंचायत में बुलाया गया है। वहीं पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी व भाजपा नेता अनिल चौहान के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष को भड़काने के आरोप पर कहा कि मुझे कोई नहीं भड़का रहा है। मुझे कभी सम्मान नहीं मिला। जिसके बाद यह कदम उठाना पड़ा। इस दौरान 84 कलस्यान खाप के चौधरी रामपाल सिंह के पुत्र अनुज चौहान ने कहा कि यह पंचायत राजनीतिक रूप से हो रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत की तारीख तय करने के बाद कुछ लोग उनके पिता एवं खाप के चौधरी रामपाल सिंह के पास आये थे। उन्होंने आरोप लगाया कि महापंचायत में लोगों को बुलाने के लिए सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ व बागपत में भी संपर्क किया जा रहा है। यह महापंचायत नहीं है, बल्कि शक्ति प्रदर्शन है। इससे 84 खाप का कोई सरोकार नहीं है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख हर्षल चौधरी, सतीश प्रधान, राकेश प्रधान, हरपाल सिंह, नरेन्द्र, यशपाल प्रधान, रविंद्र प्रधान, करतार सिंह एडवोकेट, जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर रवि चौहान व विश्वास आदि लोग मौजूद रहे।
कैराना। आगामी 6 अगस्त को डुंडुखेेडा में आयोजित होने वाव स्वाभिमान महापंचायत से पहले शनिवार को कल्याण चौपाल पर गुर्जर समाज के लोगों ने बैठक आयोजित की। जिसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई। बताया गया है कि ना तो समाज की बैठक में 84 कलस्यान खाप के चौधरी रामपाल सिंह शामिल हुए और ना ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हो पाए। जानकारी की गई तो पता लगा कि खाप चौधरी रामपाल सिंह किसी कार्य से बाहर गए हुए है। एक व्यक्ति ने बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। जिस कारण वें यहां आ नहीं सकें। उनकी जगह उनके प्रतिनिधि के तौर पर उनके पुत्र पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता अनुज चौहान मौजूद रहे।
कैराना। 84 खाप के चौधरी रामपाल सिंह के नाम से लिखा हुआ प्रेस नोट बिना उनके हस्ताक्षर के उनके पुत्र अनुज चौहान की ओर से मीडियाकर्मियों को जारी किया गया। जिसमें लिखा गया कि कलस्यान चौपाल पर आयोजित बैठक में सामूहिक निर्णय लिया गया कि आगामी 6 अगस्त को आयोजित पंचायत एक राजनीतिक बैठक है। इससे समाज का कोई सरोकार नहीं है। यह निजी स्वार्थ तथा शक्ति प्रदर्शन है। इससे 84 खाप का कोई सरोकार नहीं है। 84 खाप के स्वाभिमान को कोई खतरा नहीं है। खाप और सामाज अपने सामाजिक मूल्यों तथा राजनीतिक हितों की सुरक्षा करने में सक्षम है। खाप को कोई ऐसी किसी निजी स्वार्थ से प्रेरित पंचायत की आवश्यकता नहीं है। - रामपाल सिंह, चौधरी कलस्यान खाप कैराना।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment