भारत विकास परिषद शामली महान ने सर्वमंगला शिविर रजवाड़ा फार्म हाउस पर जाकर कावड़ भक्तों को दूध एवं घेवर का प्रसाद अपने हाथों से वितरित किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि परम श्रद्धेय अरविंद दृष्टा महाराज ने अपने हाथों से किया। कावड़ भक्तों को प्रसाद वितरण किया। उनका स्वागत संस्था द्वारा फूल माला डालकर किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा महान शाखा हमेशा महान कार्य करती रहती है। उन्होंने आज दूध और घेवर का वितरण कावड़ भक्तों के लिए किया है। जो वाकई बहुत पुनीत कार्य है। उनकी थकान मिटाने के लिए दूध का उपयोग होता है। उनको परम आशीर्वाद हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और सभी कावड़ भक्तों से कहां कि आपकी यात्रा मंगलमय हो। भगवान शंकर आप पर सदा कृपा बनाए रखें। श्रद्धा भावना बड़ी है जो कावड लेकर भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए चल पड़ते हैं।
डॉ राजेंद्र संगल अध्यक्ष सर्वमंगला शिविर शामली द्वारा महान शाखा के समस्त सदस्य को पटका डालकर हार्दिक स्वागत किया, धन्यवाद किया। मुकेश गर्ग एडवोकेट ने सभी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया। कहां कि सेवा से बड़ा कोई नहीं कार्य नहीं है। जीवन ऐसे ही बीत जाता है। अगर सेवा कार्य करोगे तो जीवन का आनंद अलग होगा। इस अवसर पर अध्यक्ष अनुज जैन, सचिव विकास शर्मा एडवोकेट, वित्त सचिव विजय गुप्ता, प्रदीप बंसल, विनोद जैन, मनोज सैनी, रजत बंसल, अरुण बंसल, डॉ अजय वर्मा, रवि संगल, विश्व देव पावर एडवोकेट, प्रवीण गर्ग , डॉ राजीव बंसल, विकास अग्रवाल ,अजीत कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे, शामली अजीत कुमार श्रीवास्तव
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment