दहेज जैसी कुरीति प्रथा को लेकर मुस्लिम गुर्जर समाज की एक बैठक का आयोजन क्षेत्र के गांव केरटू में किया गया। जहां पर क्षेत्र के गुर्जर समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर इस कुरीति को समाज से खत्म करने की कसमें उठाई।

बिडोली। दहेज जैसी कुरीति प्रथा को लेकर मुस्लिम गुर्जर समाज की एक बैठक का आयोजन क्षेत्र के गांव केरटू में किया गया। जहां पर क्षेत्र के गुर्जर समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर इस कुरीति को समाज से खत्म करने की कसमें उठाई। समाज के लोगों ने आलिमों से कहा कि जिस शादी में दहेज का दिखावा हो उसमे निकाह न पढ़ाने की अपील की। मिली जानकारी के अनुसार
     रविवार को केरटू के मदरसा जामिया दारुल उलूम नूर मुहम्मदया में मुस्लिम गुर्जर समाज के सैकड़ो लोगों की एक पंचायत बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता हाजी याकूब प्रधान ने की।मास्टर अरशद ने कहा कि आप एक कसम खाओ की हम हम अपनी बेटियों की शादी में दहेज का दिखावा नहीं करेंगे और लडके वाले बरात में सिर्फ 50 बारातियों से अधिक नहीं ले जाएंगे। पंचायत का संचालन कर रहे मास्टर महमूद ने कहा कि अपने बच्चें बच्चियों को अच्छी तालीम दिलाने के साथ साथ अच्छी तरबियत भी देनी चाहिए। उन्होंने उलेमाओं से गुजारिश करते हुए कहा कि जिन शादियों में दहेज का दिखवा हो उन शादियों में निकाह न पढ़ाया जाए। पंचायत में आए गुर्जर समाज के अन्य लोगों ने भी अपने अपने विचार रखे। हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड आदि राज्यों से गुर्जर समाज के लोग पंचायत में शामिल हुए। इस मौके पर सलीम रावल, मनवर हसन बापोली, इमरान गढ़ी कल्ला, रफा प्रधान, भूरा प्रधान, कौसर सरपंच बलहेडा, इरफान, हाजी अफजाल कैराना आदि देहात क्षेत्र से सैंकड़ों गुज्जर बिरादरी को आदि लोग शामिल हुए। समझो भारत न्यूज झिंझाना शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment