संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कथक प्रयास से और जिला कमेटी युवा मोर्चा के सहयोग द्वारा , निरंतर 2023 से गोपी भिलावली मार्ग की समस्या को उठाया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने इसे अपने संज्ञान में लिया , और सड़क के लिए किया बजट पेश क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर है हम जानते हैं कोई भी संगठन या विशेष व्यक्ति जनहित की बड़ी समस्या तो उसका नाम मीडिया से दूर रखा जाता है और मीडिया भी उसको नही दिखाता जो पंद्रह सालों से गोपी भिलावली मार्ग की स्थिति जिले में सबसे ज्यादा जर्जर थी इस और किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं गया जिसे जनता अपने क्षेत्र के विकास के लिए चुनकर विधान सभा और लोक सभा में भेजती है।
दिनांक 7/8/24 को संगठन द्वारा मार्ग को लेकर ज्ञापन भेजा मा मुख्यमंत्री जी को और दिनांक 8/8/24 को जागरण आदि में अलीगढ़ जिले की सड़कों का बजट पेश कर बनवाने की तैयारी कर दी
समझदार व्यक्ति जागरण की सड़क वाली न्यूज से यह अंदाजा लगा सकता है यह प्रयास संगठन का है या सोए हुए जनप्रतिनिधों का , ज्ञापन में गोपी भिलावली मार्ग का जर्जर शब्द का जिकर है , और दैनिक जागरण अखबार में जर्जर सड़क का लिखा है
इस से हम सीधा अंदाजा लगा सकते हैं वेशक संगठन का नाम नहीं खोला गया यह ज्ञापन और सोशल मीडिया पर बराबर बीच बीच में गोपी भिलावली मार्ग की खस्ता हालत को वीडियो यूट्यूब चैनल आदि पर खूब चलाया गया जिसका सीधा असर अब हमको देखने मिला , हमको नाम पट्टिका का कोई चाह नहीं
हमको सिर्फ चाह हैं तो जनता के कार्य होने की
जिस पर समस्त संगठन की ओर से माननीय मुख्यमंत्री योगी जी का तहे दिल से। आभार प्रकट किया जाता है
बी एस बेदी ,राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी संगठन
आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment