अधिशासी अधिकारी के प्रयास से 40 साल बाद बनेगी जनता धर्मशाला

थानाभवन। थानाभवन नगर में  सालों से ठंडे बस्ते में पड़ी जनता धर्मशाला अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा के प्रयास से बनेगी जनता धर्मशाला नगरवासियों में इस सहरानीय कार्य से खुसी की लहर। नगर पंचायत थानाभवन द्वारा नगर के मौहल्ला कस्साबान वार्ड 13 दिल्ली-सहारनपुर रोड में खसरा नम्बर 67क भूमि जनता धर्मशाला स्थित है। जनता की मांग पर उक्त भूमि को संरक्षित करने हेतु चार दीवारी एंव मिटटी भराव कार्य कराने हेतु उक्त कार्य पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना की डी०पी०आर० तैयार कर शासन को धन ऑक्टन हेतु भेजी गई। उक्त कार्य की अनुमानित धनराशि 80.70 लाख है। शासन की स्वीकृति उपरान्त अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा के निर्देशन में राजस्व निरीक्षक टीम व नगर पंचायत टीम द्वारा दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर शामली बस स्टेण्ड के निकट खसरा नम्बर 67क की पैमाइस की गई। जिसको लेकर बृहस्पतिवार को नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा के निर्देशन में राजस्व निरीक्षक टीम व नगर पंचायत टीम द्वारा वार्ड 13 मौहल्ला कस्सावान दिल्ली-सहारनपुर रोड पर स्थित खसरा नम्बर 67क की पैमाइस कर चिन्हाकन कराया गया है। जल्द ही धर्मशाला की चार दीवारी व मिटटी भराव का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा। पैमाइस मे नगर पंचायत थानाभवन से अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा, मनीष कुमार शर्मा, वशीक अहमद व राजस्व टीम से विशु हल्का लेखपाल व यतेन्द्र लेखपाल आदि मौजूद रहें। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment